HomeT20 World Cup‘कौन है वीरेंद्र सहवाग?’ बागलादेश को मुकाबला जिताने के बाद शाकिब ने...

संबंधित खबरें

‘कौन है वीरेंद्र सहवाग?’ बागलादेश को मुकाबला जिताने के बाद शाकिब ने सहवाग पर किया करारा पलटवार

अभी हालिया समय में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 27 वां मुकाबला सेंट विंसेंट में खेला गया जिसे बाग्लादेश टीम ने 25 रनों से अपने नाम कर लिया इस दौरान टीम के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 64 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते इनका कॉन्फीडेंस सातवें आसमान पर पहुंच गया और इन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अपने आलोचको को आढ़े हाथों लेना शुरू कर दिया, जिसमें इनको रिटार्मेंट की सलाह देने वाले वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल है।

सहवाग ने शाकिब को दी थी सलाह

दरअसल, कुछ समय पहले वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाडी शाकिब अल हसन के रिटायर्मेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। जिसमें उन्होनें क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, ”पिछले वर्ल्‍ड कप में मुझे लगा कि शाकिब को टी20 प्रारूप में नहीं चुना जाना चाहिए। उनके संन्‍यास का समय बहुत पहले आ गया था। आप इतने सीनियर खिलाड़ी हैं। आप टीम के कप्‍तान रह चुके हैं। आपको अपने पिछले कुछ आंकड़ों को देखकर शर्मिंदा होना चाहिए। आपको आगे आकर घोषणा करनी चाहिए कि अब बहुत हुआ, मैं इस प्रारूप से संन्‍यास ले रहा हूं।”

शाकिब ने सहवाग पर किया पलटवार


जब शाकिब ने अपने बल्ले के दम पर पूरी टीम को मैच जिताया तो इनकी बाग्लादेश टीम के सुपर-8 में पहुंचने की संभवानाएं काफी हद तक बढ़ गई। मुकाबले के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान शाकिब ने वीरेंद्र सहवाग पर पलटबार करते हुए टीप्पणी कर करी जिसमें इन्होंने कहा, ‘कौन है वीरेंद्र सहवाग?’ इनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया। जिस पर कई दर्शक हसन की आलोचना करते हुए भी नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय