HomeIPL 2024IPL को लेकर जोस बटलर ने दिया ऐसा बयान जिसने कर दिया...

संबंधित खबरें

IPL को लेकर जोस बटलर ने दिया ऐसा बयान जिसने कर दिया पूरे क्रिकेट जगत को हैरान

क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने एक ऐसा चौंकाने वाला बयान सामने आया है जिसने ICC सहित सभी देशों की क्रिकेट टीम के कान खड़े कर दिए हैं।

आपको बता दें, इस समय इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इधर भारत में ipl के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जा रहे हैं इसी अवसर पर बटलर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जब आईपीएल खेला जा रहा हो तब कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिंए।

जोस बटलर का बड़ा बयान

इधर भारत में आईपीएल खेला जा रहा है जिसको छोड़कर सभी अंग्रेजी खिलाड़ी वापस अपने देश चले गए क्योंकि उधर पाकिस्तान के खिलाफ अंग्रेजी टीम द्वारा टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच बारिश में धुल गया। इसी अवसर पर बटलर ने कहा, “यह एक अनोखा बिल्डअप है, इसलिए हमें लगा कि इस सीरीज में खिलाड़ियों को एक साथ लाना अच्छा है। मेरी व्यक्तिगत राय में, ऐसा कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होना चाहिए जो आईपीएल से टकराए।”

दरअसल, आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें पूरे विश्वभर के खिलाड़ियों को एक मंच पर खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है, अगर इस दौरान कोई अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाए तो खिलाड़ियों को अपने देश के खातिर मजबूरन वापस जाना पड़ता है, जैसाकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप और वर्तमान में चल रही टी20 सीरीज के चलते सभी अंग्रेजी खिलाड़ी ipl छोड़कर अपने देश के लिए रवाना हो गए। इसलिए बटलर का यह कहना भी ठीक है, जिसे ICC द्वारा लागू किया जाना चाहिंए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय