Homeफीचर्डIPL 2025 में इस टीम के साथ खेलेंगे विराट कोहली? केविन पीटरसन...

संबंधित खबरें

IPL 2025 में इस टीम के साथ खेलेंगे विराट कोहली? केविन पीटरसन ने दिया चौंकाने वाला बयान और कर दिया सबको हैरान

इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी को राजस्थान से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते विराट का अपनी टीम को चैम्पियन बनाने का सपना धराशाही हो गया। इस अवसर पर अंग्रेजी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट को आईपीएल ट्राफी जीतने के लिए टीम बदलने की सलाह दी।

दरअसल, विराट कोहली IPl 2024 के सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी हैं, इन्होंने इस सीजन के 15 मुकाबलों में 741 रन बनाए और अपने इस सर्वश्रेठ स्कोर के दम पर ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया। आपको और बता दें, कि साल 2016 के सीजन में विराट ने 973 रन जड़े और उस सीजन में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें। अपने ऐसे शानदार पर्फोर्मेंश के दम पर कोहली IPL फार्मेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इसके बावजूद ये अपने आईपीएल करियर में बेंगलुरु टीम को चैंपियन नहीं बना सके हैं। इस वजह से पीटरसन ने इन्हें एक सलाह दे डाली।

केविन पीटरसन का बड़ा बयान

पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान विराट कोहली के आगामी भविष्य को देखते हुए कहा, “मैंने इसे पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा – अन्य खेलों में खेल के महान खिलाड़ियों ने टीमों को कहीं और जाने और गौरव की तलाश करने के लिए छोड़ दिया है। जब उन्होंने बहुत कोशिश की और बहुत कोशिश की – फिर से ऑरेंज कैप जीती और फिर से बहुत कुछ किया और फ्रेंचाइजी फिर से विफल हो गई… मैं टीम के ब्रांड और टीम में उनके द्वारा लाए गए व्यावसायिक मूल्य को समझता हूं… लेकिन विराट कोहली इसके हकदार हैं एक ट्रॉफी। वह उस टीम में खेलने का हकदार है जो उसे ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सके।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय