HomeIPL2023IPL 2023 में खिलाड़ियों के चोटिल होता देख चिंतित हुए अजहरुद्दीन, 'बोले-भारतीय...

संबंधित खबरें

IPL 2023 में खिलाड़ियों के चोटिल होता देख चिंतित हुए अजहरुद्दीन, ‘बोले-भारतीय क्रिकेटर रखें अपने…’

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत जब से हुई है। तभी से खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ियों को चोट के चलते अपना नाम वापस ले लेना पड़ा है। इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान भी खिलाड़ी आए दिन चोटिल होकर स्वदेश लौट रहे हैं। IPL के इस सीजन में जिस प्रकार से खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं उसे देखकर हर कोई हैरत में है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताई है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को वर्क लोड मैनेज करने की सलाह दी है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन की चिंता

चोट से जूझ रहे खिलाड़ियों को देखते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”इंडियन प्रीमियर लीग में इतने सारे खिलाड़ियों को चोटिल होते देखना आश्चर्यजनक है। मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी वनडे विश्वकप 2023 से पहले अपने वर्कलोड पर ध्यान रखेंगे।”

टीम इंडिया पहले ही मुश्किल में

मोहम्मद अजहरुद्दीन की चिंता वाजिब है क्योंकि इसी साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले भारत के किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना टीम को मुश्किल में डाल सकती है। क्योंकि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पहले ही चोटिल हो चुके हैं और इन दोनों का वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी लग रहा है।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं परंतु वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।वहीं दूसरी तरफ देखें तो पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाले केन विलियमसन IPL की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय