HomeT20 World CupIND vs CAN, Dream-11: इन खिलाड़ियो का चयन बना सकता है आपकी...

संबंधित खबरें

IND vs CAN, Dream-11: इन खिलाड़ियो का चयन बना सकता है आपकी मजबूद ड्रीम-11

आज शाम 8 बजे से भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मुकाबला फ्लोरिडा के लौडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान हम बात करेंगे कि किन खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत ड्रीम-11 बनाई जा सकती है? आइये जानते हैं।

दरअसल, फ्लोरिडा के इस स्टेडियम पर पिछले काफी दिनों से वर्षा के चलते कई मुकाबले रद्द हो गए हैं; हालांकि, यहां अभी हालिया समय के मौसम के आसार को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि इस मैदान पर आज और कल होने वाला मुकाबला सफलतापूर्वक खेला जा सकता है। फिर भी हम पिच के पिछले ऑकड़ो को देखते हुए यह अंदाजा लगाने का प्रयास करेंगे कि इस मैदान पर कौन सा खिलाड़ी अच्छा पर्फोर्मेंश कर पाएगा।

क्या कहते हैं Central Broward Regional Park Stadium के ऑकड़े

फ्लोरिडा के इस स्टेडियम के पिछले ऑकड़ो को देखते हैं तो पाते हैं कि इस पिच पर खिलाड़ी लंबे शॉर्ट्स जड़ने में कामयब रहते हैं जिसके चलते टीमें बड़ा स्कोर खड़ा कर पाती हैं। वहीं इस समय इस पिच की स्थिति को देखा जाए तो लंबे समय से वर्षा होने के कारण यहां नमी के भारी आसार दिखाई दे रहे हैं। इसी नमी के चलते यह पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार सावित होगा और यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पडेगा।

IND vs CAN मुकाबले के दौरान कौन खिलाड़ी दिखाएंगे अच्छा प्रदर्शन?

Dream 11 Prediction के लिए खिलाड़ियों पर नजर ड़ाले तो यहां

विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत को चुनना काफी बेहतर रहेगा।

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली व आरोजन जॉनसन

ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, डिलन हेलिगर व साद बिन जफर

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कनाडा: साद बिन जफर (कप्तान), निकोलस किर्टन, रविंदरपाल सिंह, एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, श्रेयस मोव्वा, डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय