HomeIND vs AUSईशान किशन से क्यों खफा हैं दिनेश कार्तिक, कोच भी खेलते हुए...

संबंधित खबरें

ईशान किशन से क्यों खफा हैं दिनेश कार्तिक, कोच भी खेलते हुए नहीं देखना चाहते, आखिर चल क्या रहा?

आगामी 7 जून को इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले में प्रतिभाग करने के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुके हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों का अभी इंग्लैंड जाना बाकी है। 28 मई को IPL सीजन 2023 के फाइनल मुकाबले के खेले जाने के बाद पूरा भारतीय स्क्वाड इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगा। उससे पहले वर्ल्ड कप जैसा महत्व रखने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को कौन से अंतिम एकादश के साथ जाना चाहिए इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

WTC का फाइनल खेलने चली भारतीय टीम को अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। जहां चोट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत यह मुकाबला खेलने के लिए पहले ही उपलब्ध नहीं थे, वही अंत समय में केएल राहुल का चोटिल हो जाना भी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए भारत के पास विकेटकीपिंग के लिए अब केवल दो विकल्प रह गए हैं। पहला केएस भरत, दूसरा ईशान किशन। दोनों खिलाड़ियों में से किसे अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जाए इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

दिनेश कार्तिक ने की भरत की वकालत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने WTC के फाइनल के अंतिम एकादश को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दिनेश कार्तिक का कहना है कि,WTC के फाइनल में ईशान किशन को डेब्यु टेस्ट के रूप में मौका देना एक खिलाड़ी से जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगाने जैसा है। ICC के एक रिव्यू में बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने फाइनल मुकाबले के लिए विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को अपनी पहली पसंद बताया है। इतना ही नहीं दिनेश कार्तिक ने केएस भरत को ईशान किशन से बेहतर विकेटकीपर करार दिया है। कार्तिक ने कहा कि, फैक्ट यह है कि केएस भरत अपनी विकेटकीपिंग के कारण थोड़ा अधिक बढत में है। मुझे लगता है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम केएस भारत के साथ जाएगी।

बताते चलें कि, अभी हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी WTC के फाइनल के लिए अपने फेवरेट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था। जिसमें उन्होंने भी बतौर विकेटकीपर केएस भरत को टीम में शामिल करने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय