HomeIPL 2024“जो उड़ा रहे थे मजाक, वे आज दे रहे बधाई”, RCB के...

संबंधित खबरें

“जो उड़ा रहे थे मजाक, वे आज दे रहे बधाई”, RCB के स्टार गेंदबाज यश दयाल के पिता ने किया खुलासा

IPL के इस सीजन का लीग राउंड समाप्त हो चुका है और प्लेऑफ के लिए चार टीमें KKR, SRH, RR व RCB क्वालीफाई कर चुकी हैं, लास्ट में क्वालीफाई करने वाली फांफ डुप्लेसिस की टीम बेंगलुरु को काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा क्योंकि RCB का फाइनल लीग राउंड माही की CSK टीम के साथ हुआ। जहां अंतिम ओवर में चेन्नई को 17 रनों की जरूरत थी और बेंगलुरू के गेंदबाज यश दयाल ने मात्र 7 रन देकर अपनी टीम की लाज बचा ली।

दरअसल, जब यश दयाल अंतिम ओवर करा रहे थे तो इनकी पहली ही गेंद पर धोनी ने 110 मीटर लम्बा छक्का मारा और गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई। वहीं दयाल के पिताजी ने मुकाबले के आखिरी में टीवी खोलकर देखा तो वह धोनी का ये छक्का देखकर ड़र गए और पिछले उस सीजन को याद करने लगे, जब इनके बेटे यश की गेंद पर अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच सिक्स जड़े, यह देखकर यश के पिता का मनोवल काफी डाउन होने लगा और भगवान से प्रार्थना करने लगे कि इस बार मेरे बेटे की लाज बचा लीजिए। इधर यश ने गेंदबाजी करते हुए अपना धैर्य नहीं खोया और शेष पांच गेंदे काफी इत्मीनान के साथ कराईं, जिनमें मात्र एक रन ही दिया। इस पूरे दृष्टांत का जिक्र यश के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस के माध्यम बताया।

दयाल के पिता चंद्रपाल का चौंकाने वाला बयान आया सामने

RCB के स्टार गेंदबाज यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने इंडियन एक्सप्रेस के माध्यम से कहा, “मैंने अपने बेटे के लिए एक और मैच बर्बाद करने के लिए खुद को दोषी ठहराया। जब धोनी ने दयाल के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारा तब मुझे लगने लगा कि धोनी अभी भी किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं। फिर मैंने बस हाथ जोड़े और प्रार्थना करना शुरू कर दिया। ‘आज मेरे बच्चे का साथ देना भगवान, फिर से वो पिछले सीजन वाली स्थिति मेरे बेटे से साथ नहीं होना चाहिए।’ पहली गेंद के बाद जिस तरह से उसने धैर्य बनाए रखा, वह अच्छा लगा और मैंने जीत के पल का आनंद लिया।”

पिछले सीजन यश के पिता को करना पड़ा ढेरों आलोचनाओं का सामना

दयाल के पिता चंद्रपाल ने अपने उस समय को याद किया, जब पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा फिनिसर रिंकू सिंह ने यश की गेंद पर लगतार पांच छक्के मारे उस समय यश गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और इस घटना के मीन्स वीड़ियो उनके पास भेजे जा रहे थे जिसके चलते उन्हों काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जिस पर उन्होंने कहा, “एक व्हाट्सएप ग्रुप में, मेरे परिचित व्यक्ति ने एक मीम शेयर किया, जिसमें रिंकू सिंह द्वारा पांच छक्के लगाने पर मेरे बेटे यश का मजाक उड़ाया गया था और मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने तस्वीर के साथ क्या लिखा था, ‘प्रयागराज एक्सप्रेस की कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई’।”

यश की नीलामी पर भी उड़ाया गया मजाक

जब यश को रॉयल चैलेंजर बेगलुरु द्वारा पांच करोड़ रुपए में खरीदा गया तब यश के पिता से किसी ने कहा कि आरसीबी ने पैसे पानी में बहा दिए। जिस पर चंद्रपाल ने कहा, “यह कभी नहीं रुका, हमने अपने परिवार के ग्रुप के अलावा सभी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए। यहां तक कि जब आरसीबी ने उन्हें नीलामी में 5 करोड़ रुपये में खरीद, तो मुझे याद है कि किसी ने कहा था, ‘पैसे नाले में बहा आए बैंगलोर वाले’। यश के पिता ने आगे कहा, हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां अगर आप सोशल मीडिया से दूर हो जाएं तो भी आपको हर तरह की चीजें देखने को मिलेंगी।”

RCB की जीत पर अब मिल रही बधाइयां

चंद्रपाल ने कहा जाहां पिछले सीजने मेरे बेटे के खराब प्रदर्शन के चलते मुझे ठेरों आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था वहीं अब मुझे बधाइंयों के लिए हजारों फोन कांल आ रहे हैं, लेकिन यश की मेहनत पर कोई बात नहीं कर रहा है। दर्शकों इस विषय पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट बांक्स में जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय