काफी जद्दोजहद के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, इस बात की खुशी देश में आरसीबी के समर्थकों को तो है ही लेकिन इससे ज्यादा उत्साह विदेश सरजमीं पर युवाओं में देखने को मिल रहा है, अभी हालिया समय में अमेरिका के कैलिफोर्नियां का एक वीड़ियो सोशल मीड़िया की काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
छात्र ने लहराई आरसीबी की जर्सी
जब आरसीबी ने सीएसके को टक्कर देखर मुकाबला अपने नाम किया तो विराट सहित आरसीबी के फैंस में काफी खुशी की लहर देखने को मिली। जीत की ये लहर भारत ही नहीं वल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराती दिखाई दी। जिसका अनुमान उस वीड़ियो से लगाया जा सकता है जो सोशल मीड़िया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, वीडियों में कैलिफोर्नियां के एक डिग्री कॉलेज में छात्रों का दीक्षांत समारोह चल रहा था। जिसमें डिग्री लेने के दौरान एक छात्र मंच पर चढ़ा और RCB की जर्सी लहराने लगा, इस दृश्य को देखकर सभी छात्र जमकर तालियों की बैछार करने लगे। ये वीडियो देखकर आरसीबी की लोकप्रीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
A fan showing RCB Jersey when they qualify for playoffs during his Master’s Convocation in California.🥶
– RCB & KOHLI ARE GLOBAL BRANDS…!!!! pic.twitter.com/KkyK7903WR
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 20, 2024
RCB ने भरी लंबी उड़ान
आपको बता दें, अभी हालिया समय में IPL के पिछले दस दिनो पर नजर ड़ाली जाए तो आप पाएंगे कि बेंगलुरु टीम की स्थिति काफी निम्नस्तरीय थी अर्थात RCB सबसे अंतिम 10वें पायदान पर थी, जब टीम के खिलाड़ियों ने हुंकार भरी तो 6 मुकाबले लगातार जीतती गई और अंतत: चौथे पायदान पर आकर प्लेऑफ में शामिल हो गई। इसमें टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सर्वाधिक 708 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।