Homeफीचर्ड'भारत जानबूझकर श्रीलंका से क्यों हारेगा? मूर्खों!...'सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानियों को लगाई...

संबंधित खबरें

‘भारत जानबूझकर श्रीलंका से क्यों हारेगा? मूर्खों!…’सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानियों को लगाई फटकार

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया है। एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत न सिर्फ श्रीलंका पर एक बड़ी जीत है, बल्कि भारत ने एशिया की सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में भी अपनी धाक जमा ली है। परन्तु इस टूर्नामेंट के मध्य में जब सुपर 4 की जंग हो रही थी, उस दौरान यदि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला हार जाती तो पाकिस्तान पहले ही एशिया कप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाता। परंतु भारत ने श्रीलंका को हराकर न सिर्फ फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया। बल्कि उसने पाकिस्तान के उम्मीदों को भी जिंदा रखा।

दरअसल भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल पिच पर 10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। तभी पाकिस्तान के प्रशंसक और कुछ पूर्व खिलाड़ी यह कहने लगे थे कि भारत इस मैच को हारकर(जानबूझकर) पाकिस्तान को बाहर करना चाहता है। परंतु भारत ने उस मुकाबले में 41 रनों से जीत दर्ज की। इन सभी प्रकरणों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सरहाद पार के लोगों को फटकार लगाई है। उन्होंने मिड डे में स्टेट ड्राइव नामक एक कॉलम लिखा है। जिसमें उन्होंने ऐसी मूर्खतापूर्ण सोच को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की है।

भारत के एशिया कप 2023 का विजेता बनने के बाद सुनील गावस्कर ने लिखा कि,”यह पश्चिमी सीमा के उन सभी लोगों के चेहरे पर करारा तमाचा है जो श्रीलंका के खिलाफ 213 रन पर आउट होने के बाद चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि भारत जानबूझकर गेम हार रहा है। ताकि पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने से वंचित कर दिया जाए। क्या इन बुद्धिहीन लोगों ने इस संभावना के बारे में भी सोचा था कि जब भारत श्रीलंका से खेल हार जाता है और फिर पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है, और भारत बनाम बांग्लादेश का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो वह भारत ही था जो फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता। तो भारत जानबूझकर श्रीलंका से क्यों हारेगा? मूर्खों!”

सुनील गावस्कर ने आगे लिखा कि, “जब पाकिस्तान श्रीलंका से हार गया और टूर्नामेंट से बाहर हो गया,तब हम उम्मीद कर रहे थे कि हार के लिए भारत को दोषी ठहराते हुए कुछ और साजिश रची जाएगी, लेकिन आश्चर्य कभी खत्म नहीं होता इसलिए वे बाकी सब कुछ भूल गए और टूर्नामेंट से बाहर होने पर उन्होंने अपने कप्तान बाबर आजम को कोसने पर ध्यान केंद्रित किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय