यह तो आप सभी को पता ही होगा कि अभी हालिया समय में बारबाडोस के स्टेडियम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने द.अफ्रीका को 7 रनों से भरी पटक देकर T20 WorldCup अपने नाम कर लिया है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत के सभी बब्बर शेर खिलाड़ियों का योगदान काफी महत्पूर्ण रहा, जिसके चलते टीम इंडिया के विजय रथ ने सभी 8 मुकाबलों में अपनी जीत की पताका लहरा दी। जब बारबाडोस के क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया चैंपियंस बनी तो इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा को गले से लगाते हुए एक पुरानी बात याद दिलाते हुए धन्यवाद दिया, तो आइये जानते हैं कि वह पुरानी बात कौन सी है? जिस पर कोच ने हिटमैन को थैंक्स कहा!
दरअसल, टीम इंडिया द्वारा खेले गए पिछले वन डे worldcup फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने बजी मार ली जिसके बाद कोच राहुल द्रविड़ रिटायर्ड होना चाहते थे, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कॉल पर मना किया कि आप अभी रिटायरमेंट ना लें और टीम की कोचिंग करना जारी रखें। द्रविड़ ने हिटमैन की बात को मान लिया और कोचिंग करना जारी रखा; हालांकि, वो खराब समय अब बीत गया और भारतीय टीम के लिए स्वर्णिम दौर का उदय हुआ और इस दौर में द्रविड़ की कोचिंग की गिनती भी होनी लाजिमी है। जिसके चलते कोच को अपार खुशी हुई और उन्होंने रोहित का बड़ा एहशान मानकर उन्हें गले से लगा लिया। अभी राहुल द्रविड़ के एक बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है जिसमें वह रोहित की काफी तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।
राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान
BCCI के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, “RO, वनडे वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में वो कॉल करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। पूरी टीम के साथ काम करना वास्तव में सौभाग्य और खुशी की बात है। लेकिन RO अपना वक्त देने के लिए भी शुक्रिया। हमने काफी बात की और टीम पर चर्चा की। कभी हम सहमत हुए तो कभी असहमत। लेकिन तुम्हारा बहुत शुक्रिया। मेरे लिए वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती है। जो इज्जत और सहयोग हर आदमी ने दिया। मेरे स्टाफ के लिए, मेरे लिए और मेरे सपोर्ट स्टाफ के लिए जो नेकी दिखाई, उसका शुक्रिया।”
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, “आप सभी इन लम्हों को याद करेंगे। हम हमेशा कहते हैं, ये रनों के बारे में नहीं है, ये विकेट्स के बारे में नहीं है। आप कभी अपने करियर को याद नहीं करते हैं। आप ऐसे लम्हों को याद करते हैं तो चलिए वास्तव में इनका लुत्फ उठाते हैं।”