आगामी 6 जुलाई से इंडिया और ज़िम्बाब्वे के बीच हरारे में पांच मैचो की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी, इसके पहले मुकाबले को लेकर मौदान का पिच कैसा रहने वाला है, यहां बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसको अधिक मदद मिलेगी। आइये जानते हैं और साथ ही ये भी जानेंगे कि दोनों टीमों के स्क्वॉड में कौन-कैन खिलाड़ी शामिल हैं?
अभी हालिया समय में भारतीय टीम के विजयी रथ ने टी20 फार्मेंट के ICC वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान द.अफ्रीका को 7 रनों से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके बाद अब टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे के दौरे पर निकल चुकी है, जहां पांच मैचो की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान भारतीय टीम में अधिकांश युवा खिलाड़ी ही मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। यहां देखना है शुभमन गिल की कप्तानी में भारत के युवा शेरों का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है? इससे पहले हम हरारे क्रिकेट स्टेडिम के ऑकड़ो की बात कर लेते हैं।
IND vs ZIM Cricket Stedium Pitch Report
ज़िम्बाब्वे के हरारे क्रिकेट स्टेडिय की पिच की बात करें तो यह पिच ठोस होने की बजह से काफी शानदार है, जिसके चलते इस पिच पर गेंद अच्छे से उछालत भारती है। इस पिच पर गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को अच्छा सहयोग मिलता है। पिच छोस होने के कारण स्पिनर भी अपनी गेंद को आसानी से मूव कर सकता है, जिससे ये पिच गेंदबाजों के लिए भी काफी कारगर है।
देखें दोनों टीमों के फुल स्क्वॉडदेखें दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।
पहले दो टी-20 मुकाबलों के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए शामिल: साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, तादिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, डियोन मायर्स, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।