आज बारबाडोस में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया और स.अफ्रीका के बीच घमासान देखने को मिलेगा। यहां एक साल में भारतीय टीम को तीसरी बार चैम्पियन बनाने का मौका मिला है। इसी कड़ी में साल 2023 के जून माह में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, फिर वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम से हार का सामना करना पड़ा और अब 29 जून को द.अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस दौरान राहुल द्रविण और रोहित शर्मा की टीम से उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम इंडिया के घावों को भर सकें।
बतैर कोच राहुल द्रविण के पास इतिहास रचने का मौका
जी हां, अगर भारतीय टीम आज राहुल की कोचिंग में टी20 खिताब जीतने में सफल रहती है तो राहुल द्रविण भारत देश के पहले ऐसे कोच होंगे जिनकी कोचिंग में टीम इंडिया ICC का खिताब जीतने में सफल रहेगी, जबकि अभी तक भारत का कोई कोच टीम इंडिया को चैम्पियन नहीं बना सका। यहां बात करें सन 1993 वनडे वर्ल्डकप के दौरान टीम इंडिया में कोई कोच नहीं था और 2007 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी यही हिसाब रहा। जबकि साल 2011 व 2013 में टीम इंडिया ICC चैम्पियन बनी तो इस दौरान भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन व डंकन फ्लेचर थे जोकि विदेशी थे।
विराट कोहली के पास भी नया इतिहास रचने का मौका
वैसे तो भारती टीम के सुपर स्टार विराट कोहली का इस टी20 फार्मेंट में बल्ला शांत दिखाई दे रहा है, वहीं अगर टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले आज के टी20 फाइनल मुकाबले के दौरान अधिकांश लोगों ने उम्मीद कोहली पर भरोसा जताया और अच्छे रन बनाने की पेशकस भी की।