चीन की मेजबानी में होने जा रहे एशियन गेम्स में भारत अपने सफ़र की शुरुआत 3 अक्टूबर को करेगा। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल खेलेगी। वर्ल्ड कप के आसपास ही आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने कई युवाओं को टीम में जगह दी है। जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग का एक बड़ा नाम रिंकू सिंह भी शामिल हैं। एशियन गेम्स से पहले विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को जीत की उम्मीद है। उनका मानना है कि,फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी जहां भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतकर लौटेगी। रिंकू सिंह इस समय एशियन गेम्स के लिए बेंगलुरु में लगे तैयारी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने आयरलैंड दौरे पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा था।
रिंकू सिंह ने टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत में कहा कि,“मुझे उम्मीद है कि एशियन गेम्स में भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच होगा। हमारे पास एक मजबूत टीम है और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। ऋतुराज भाई के रुप में एक प्रतिभाशाली कप्तान भी है।मैं उनके नेतृत्व में खेलने और जल्द भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतेगी।”
बताते चलें कि, IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ खेलते हुए रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल की अंतिम पांच गेंद पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे। रिंकू सिंह यह भी मानते हैं कि इन 5 छक्कों की वजह से ही उनकी जिंदगी में इतना तेजी से बदलाव आया है।
लगातार 5 छक्कों जड़ने को लेकर रिंकू सिंह ने कहा कि,“उस दौरान मुझे यह समझने में समय लगा कि मैंने क्या कर दिया? उन पांच छक्कों ने मेरी जिंदगी बदल दी।मेरे बैकग्राउंड के बारे में हर कोई जानता है कि मैंने और मेरे परिवार ने कितना संघर्ष किया है और मैं यहां तक कैसे पहुंचा? उस मैच और उन पांच छक्कों ने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई है।”