आज रॉजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच अहमदाबाद में IPL 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, इससे पहले ही एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जान से मारने की धमकी दी गई, इस संबंध में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू टीम के अभ्यास सत्र रद्द कर दिए गए और दोनों पक्षों की प्रेस कांफ्रेंस भी नहीं हो सकी जिसका प्रमुख कारण विराट कोहली की सुरक्षा बताया गया। जिसको लेकर बंगाली दैनिक अखबार आनंद बाजार पत्रिका की खबर के हावाले से संकेत दिए गए।
कोहली की सुरक्षा का खतरा, पुलिस की तैनाती
आपको बता दें, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया इससे पहले एयरपोर्ट पर चार आतंकवादियों का गिरफ्तार किया गया जिसके चलते मुकबाले के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए 3000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई। वहीं अब विराट को जान से मारने की धमकी दी जाने के चलते एलिमिनेटर मुकाबले के लिए आरसीबी के कुछ अभ्यास सत्रों को भी रद्द कर दिया गया और दोनों पक्षों की कॉन्फ्रेंस भी निरस्त कर दी गई। इस मामले को लेकर आगे जो भी जानकारी सामने आएगी हम उससे आपको जल्द ही रूबरू कराएंगे।