आगामी 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरा पर होने जा रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है, जिसको लेकर सिलेक्टरों द्वारा स्क्वॉड का चयन भी किया जा चुका है। अब हम जिस विषय पर बात करने जा रहे हैं वह भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के संबंध में है।
दरअसल, युवराज ने ICC से बातचीत के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक टीम का चयन किया है, जिसमें मात्र एक स्पिनर को जगह दी है और कप्तान रोहित शर्मा व टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए चुना है। युवराज द्वारा चयनित की गई ये प्लेइंग-11 वैसे तो काफी अच्छी है लेकिन अब देखना यह है कि मुकाबले के दौरान सिलेक्टर भी इसी टीम को मैदान पर उतारेंगे या फिर इसमें कोई बदलाव करेंगे।
T-20 World Cup के लिए युवराज सिंही द्वारा चयनित भारतीय प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।