HomeIPL 2024RR vs RCB: विराट का टूटा सपना, एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने...

संबंधित खबरें

RR vs RCB: विराट का टूटा सपना, एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने 4 विकेट से मारी बाजी

कल 22 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमयर लीग यानी आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसे राजस्थान टीम ने 4 विकेट से अपने कब्जे में करके क्वालीफायर-2 के लिए अपना टिकट कटा लिया है और अब दूसरे क्वालीफायर में 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिडेगी। इसमें जो भी टीम जीतेगी वह कोलकाता से फाइनल मुकाबला खेलेगी।

दरअसल, बुधवार को टॉस जीतकर बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरो में 8 विकेट के नुसकान पर राजस्थान टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे संजू सैमसन की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर फतेह कर दिया। इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए आर. अश्विन ने 19 रन देकर 2 विकेट झटकने का काम किया। राजस्थान की इस जीत से विराट कोहली का अपनी टीम को चैम्पियन बनाने का सपना धराशाही होता नजर आया; हालांकि, अब आरसीबी IPL को इस सीजन से बाहर हो गई।

देखें एलिमिनेटर मुकाबले में खिलाड़ियों का प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बेंगलुरु टीम में रजत पाटिदार ने 22 गेंदो में 1 सिक्स व 2 चौकों के सहयोग से सर्वाधिक 34 रन बनाए और यहां विराट कोहली ने 24 गेंदो में 33 रन व महिपाल लोमरोर ने 32 रन लिए, साथ ही कैमरन ग्रीन ने 27 व फाफ डु प्लेसिस ने 17 और दिनेश कार्तिक ने 11 रन बनाए। इस दौरान आवेश खान ने 44 रन देकर 3 विकेट झटके व रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। साथ ही युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट व संदीप शर्मा 1-1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

जबावी कार्यवाही के दौरान संजू सैमसन की राजस्थान टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही यहां बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदो में सर्वाधिक 8 चौकों के सहयोग से 45 रन जड़े और रियान पराग ने 26 गेंदो में 36 रन, शिमरन हेटमायर ने 14 गेंदो में 26 रन, टॉम कोहलर-कैडमोर ने 15 गेंदो में 20 रन, संजू सैमसन ने 13 गेंदो में 17 रन, ध्रुव जुरेल ने 8 गेंदो में 8 रन जडे व रोवमन पॉवेल 8 गेंदो में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके व लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन 1-1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय