HomeT20 World Cupविराट का बल्ला लगातार जा रहा फ्लॉप फिर भी नहीं मानें बल्लेबाजी...

संबंधित खबरें

विराट का बल्ला लगातार जा रहा फ्लॉप फिर भी नहीं मानें बल्लेबाजी कोच और दिया बड़ा बयान

विराट कोहली वैसे तो हर मुकाबले में सुर्खिंयां बटोरने नें नम्बर एक के खिलाड़ी रहते हैं, कहीं अपने बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के दम पर तो कहीं नए रिकॉर्ड कायम करने के नाम पर। लेकिन इस साल 2024 के टी20 टूर्नामेंट में विराट की स्थिति कुछ अलग ही रुख लेती दिखाई दे रही है क्योंकि इस मुकाबले के अब तक ये चार मैच खेल चुके हैं और चारो में इनका बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा है।

दरअसल, वैसे तो विराट कोहली अधिकांश मुकाबलों में नम्बर तीन पर बल्लेबीज करने मैदान पर उतरते हैं, लेकिन इस टी20 टूर्नामेंट के दौरान इन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबीजी करने के लिए मैदान पर उतारा गया और सभी ग्रुप मुकाबलों में इनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा। साथ ही सुपर-8 मुकाबले के दौरान ये ओपनिंग बल्लेबीजी करने मैदान पर उतरे थे और कुछ खास रन नहीं बना पाए। वहीं आज होने वाले भारत बांग्लादेश मुकाबले से पहले दोनों टीमों की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब रिपोर्टर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से विराट के बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूंछा तो उन्होंने एक चौंकाने वाला जवाब दिया।

रिपोर्टर के सवाल पर बोले विक्रम राठौर

एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब रिपोर्टर ने विक्रम राठौर से पूंछा कि विराट को दोवारा नम्बर तीन पर बल्लेबीज करनी चाहिंए या नहीं? तो इस विषय पर चौंकाने वाला जवाब मिला। जहां कोच ने कहा, “आप खुश नहीं है कि वह अब ओपनिंग कर रहे हैं? मुझे लगा कि हर कोई चाहता है कि वह ओपनिंग करें।”

कोच ने आगे कहा, “हम इस तरह से नहीं सोच रहे हैं। हमारे पास जो बल्लेबाजी क्रम है उससे हम खुश हैं। अगर कोई बदलाव होता है तो वह विपक्षी टीम और हमारे सामने आने वाली परिस्थितियों से संबंधित होगा।” राठौर की इस बात से यह तो जाहिर हो चुका है कि टीम इंडिया अपने बल्लेबीज क्रम में कोई बदलाव करने के मूंड में नहीं है।

देखें विराट के पिछले चार मुकाबलों के रिकॉर्ड

इस टूर्नामेंट के अब तक टीम इंडिया द्वारा चार मुकाले खेले जा चुके हैं जहां हर मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ ओपिनिंग करने मैदान पर उतरे और रन बनाने में नाकाम रहे। ये रहा विराट द्वारा खेले गए पिछले चारों मुकाबलों का रन स्कोर(1, 4, 0 व 24)       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय