Homeफीचर्डकुलदीप यादव का करियर संवारने में इन दो क्रिकेटरों ने निभाया अहम...

संबंधित खबरें

कुलदीप यादव का करियर संवारने में इन दो क्रिकेटरों ने निभाया अहम रोल ? चाइनामैन ने खुद किया कबूल

बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से अंदर-बाहर होने को लेकर भी चाइनामैन गेंदबाज ने अपना पक्ष रखा है। दरअसल बृहस्पतिवार शाम खेले गए मुकाबले में कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केवल 3 ओवर डाले जिसमें से 2 ओवर मेडन रहे और उन्होंने 6 रन देकर चार विकेट अपने नाम कर लिया। कुलदीप यादव के कातिलाना गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की पूरी टीम 114 रनों पर सिमट गई।

कुलदीप यादव को उनके बेहतरीन स्पेल के लिए पहले वनडे में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। कुलदीप ने मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम में अपने अस्थिरता को लेकर कहा कि, अधिकांश समय मुझे कंडीशन और टीम संयोजन की वजह से खेलने का मौका नहीं मिलता है, अब यह मेरे लिए सामान्य बात हो गई है, मैं इतने साल से क्रिकेट खेल रहा हूं, अब 6 साल से अधिक हो गए हैं, इसलिए यह चीजें सामान्य है।

इसके अलावा कुलदीप यादव ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्होंने उन्हें उनके करियर में सबसे अधिक सपोर्ट किया है।कुलदीप यादव ने कहा, “सीनियर बड़ी भूमिका निभाते हैं। जब मैं अपने खेल में बदलाव लाया, तो विराट भाई और रोहित भाई ने मेरा बहुत समर्थन किया। उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया है। वे मेरा लगातार समर्थन कर रहे हैं।”

कुलदीप ने आगे कहा कि, “पिछले डेढ़ साल में मुझे जब भी मौका मिला है मैंने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की है मैं लगातार अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं। जहां तक विकेट का सवाल है तो वह किसी दिन मिलेंगे और किसी दिन नहीं। परंतु मैं वेरिएशन तभी आजमाता हूं, जब विरोधी टीम जल्दी से चार या पांच विकेट गंवा चुकी होती है।”

इस दौरान जब कुलदीप यादव से यह पूछा गया कि, भारतीय क्रिकेट की मशहूर कुलचा यानी कुलदीप-चहल की जोड़ी लंबे समय से एक साथ खेलती हुई नजर नहीं आई है।इस पर उन्होंने कहा कि,”हमें पता है कि संयोजन अहम होता है हमारी तालमेल बेहतरीन रही है। वह मेरी काफी मदद करता है और कोशिश करता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं, मैं भी उसे अपनी राय देता रहता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय