कल 29 जून को शाम 8 बजे से बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 WorldCup 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच काँटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन यहां टीम इंडिया के विजयी रथ ने थमने का नाम नहीं लिया और अपनी पताका लहराते हुए 7 रनों से साउथ अफ्रीका को टक्कर देकर ICC की टी20 चैम्पियनशिप अपने नाम की।
जी हां, कल के महामुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओरवरों में 7 विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बना लिए तो वहीं जवाबी कार्यवाही के दौरान दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना पाई और अपने सभी 20 ओवरों की खपत कर गई, जिसके चलते ये मुकाबला 7 विकेट से टीम इंडिया के पक्ष में चला गया। आइये जानते हैं कि इस दौरान किस खिलाड़ी का रहा महत्वपूर्ण योगदान?
टीम इंडिया की बल्लेबाजी में तुरुप का इक्का सावित हुए कोहली
इस टी20 वर्ल्ड कप के प्रत्येक मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। लेकिन इस फाइनल मुकाबले के अलावा किसी भी मुकाबले में विराट का बल्ला चलता नजर नहीं आया; हालांकि, भारतीय टीम फिर भी प्रत्येक मैच में अपनी पताका लहराते हुए फाइनल तक पहुंच गई। जब फाइनल मैच में रोहित शर्मा 5 गेंदो में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो टीम की जीत का भारबोझ विराट ने अपने कंधो पर उठाकर 59 गेंदो में 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली के इस योगदान ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
भारतीय टीम की बल्लेबीज वर्सेज द.अफ्रीका की गेंदबाजी
भारतीय टीम में विराट कोहली ने 59 गेंदो में 76 रन जड़े। इनके बाद अक्षर पटेल ने 31 गेंदो में 47 रन, शिवम दुबे ने 16 गेंदो में 27 रन, रोहित शर्मा ने 5 गेंदो में 9 रन, सूर्यकुमार ने 3 व जडेजा ने 2 रन बनाए और यहां पांड्या 2 गेंदो में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। अगर यहीं द.अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो केशव महाराज व एनरिक नॉर्तजे ने 2-2 विकेट जड़े तो वहीं मार्को येन्सन व कगिसो रबाडा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी वर्सेज भारत की गेंदबाजी
जवाबी कार्यवाही में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे द.अफ्रीका टीम से हेनरिक क्लासेन 27 गेंदो में 52 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। फिर क्विंटन डी कॉक ने 31 गेंदो में 39 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदो में 31 रन, डेविड मिलर ने 17 गेंदो में 21, रीजा हेंड्रिक्स व एडन मार्करम व कगिसो रबाडा 4-4-4 रन बनाने में कामयाब रहे और यहां केशव महाराज 2 व एनरिक नॉर्तजे 1 रन बनाकर नाबाद खेलते रहे। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजो में हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए व अर्शदीप सिंह और बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए फिर यहां अक्षर पटेल 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।