आज भारत वर्सेज द.अफ्रीका के बीच टी20 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में आयोजित होने वाला है इस मैच में दोनों टीमें काफी मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगी। क्योंकि काफी जद्दोजहद के बाद दोनों टीमों ने फाइनल का सफर तय किया है और अब इनके बीच कांटे की कढ़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आज होने वाले टी20 फाइनल मुकाबले से पहले हम दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड को उठाकर देखने का प्रयास करेंगे और जानना चहेंगे कि आज का हेड-टू-हेड मैच कौन सी टीम जीत सकती है।
सबसे हम स्टेडिय की पिच के ऑकड़ो पर बात करेंगे और इससे अंदाजा लगाएंगे दोनों टीमों की कमजोरी और मजबूती क्या हो सकती हैं। दरअसल, वैसे हम पिच की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी काफी दबदबा दिखाई दे सकता है; हलांकि, यहां पहले तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहेंगे और फिर स्पिनर अपना दवाब दिखाते हुए नजर आएंगे। साथ ही इस पिच पर बल्लेबाज भी लंबे शार्ट्स जड़ते हुए दिखाई देंगे। जिस टीम के पास पेसर के साथ स्पिनिंग मजबूत होगी और बल्लेबाजी भी अच्छी होगी वह मुकाबला जीत पाएगी।
हेड-टू-हेड रिकार्ड के आधार पर टीम इंडिया जीतेगी मुकाबला!
इंडिया बनाम सा.अफ्रीका मुकाबले की हेड-टू-हेड रिपोर्ट की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 14 भारत तो 11 द.अफ्रीका ने अपने नाम किए और वहीं एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। अगर इस ऑकड़े को देखा जाए तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है जिसके चलते भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतने में कामयाब रहेगी!