बृहस्पतिवार को बारबाडोस में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। संजू सैमसन की जगह सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी गई। वह टीम के लिए उपयोगी भी साबित हुए उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलकर 52 रन बनाए। परंतु इसके बावजूद संजू सैमसन को टीम में शामिल न किए जाने को लेकर तमाम प्रशंसक नाराज दिखे। प्रशंसकों के अलावा कुछ खिलाड़ियों ने भी संजू सैमसन को पहले वनडे मुकाबले में न खिलाए जाने के लिए कर अपनी नाराजगी जताई है। जिसमें एक बड़ा नाम एस बद्रीनाथ का है। जिन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है।
दरअसल पहले वनडे मुकाबले में सूर्य कुमार यादव संजू सैमसन के नाम वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरे, जिसके बाद संजू सैमसन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के किट स्पांसर में अभी हाल ही में बदलाव हुआ है। अब टीम इंडिया के किट का स्पॉन्सरशिप dream11 के पास है, जर्सी में हुए बदलाव के कारण सूर्य कुमार यादव के लिए एक फिट टी-शर्ट उपलब्ध नहीं था। जिसके चलते उन्होंने संजू सैमसन से टी-शर्ट की डिमांड की थी। पहले मुकाबले में वह संजू सैमसन का ही टीशर्ट पहनकर मैदान में उतरे थे। उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए एस बद्रीनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “ऐसा लगता है कि यही एकमात्र तरीका है जिससे संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।”
पहले वनडे मुकाबले की बात करें, तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी ने कहर बरपाते हुए मेजबान वेस्टइंडीज को महज 114 रनों पर समेट दिया। हालांकि 115 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने खूब एक्सपेरिमेंट किए। परंतु अंत में उसने 22.5 ओवर का खेल खेलकर 5 विकेट से जीत दर्ज की।