इंग्लैंड के केनिग्सटन ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। इन सब के बीच पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों द्वारा बदतमीजी किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल लंदन में खेले जा रहे मुकाबले में रिकी पोंटिंग पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। जिसके लिए वह बाउंड्री लाइन के करीब माइक लेकर खड़े थे। तभी दर्शकों ने मर्यादा की सारी हदें पार कर रिकी पोंटिंग के ऊपर अंगूर फेंक दिया। जिसके बाद पोंटिंग भड़क गए
ओवल में दर्शकों के अनुचित व्यवहार के चलते रिकी पोंटिंग काफी नाराज दिखे। दरअसल दर्शकों ने इतने अंगूर फेंके थे कि उनके पैरों के आसपास अंगूर नजर आ रहे थे। रिकी पोंटिंग के साथ जब या घटना घटित हुई है तो उनके साथ स्टार स्पिनर टॉड मर्फी बातचीत कर रहे थे। पोंटिंग ने गुस्से में ओवल में मौजूद अधिकारियों से पता लगाने को कहा कि यह अपमानजनक हरकत किसने किया है। रिकी पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि, मुझे किसी ने अंगूर मारा है यह जानना जरूरी है कि यह किसने किया है?
इन सब के इतर, मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी कर 4 विकेट चटकाए। जिसके चलते मेजबान इंग्लैंड 283 रनों पर सिमट गई। वहीं इस मैच में पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने महज 1 विकेट खोकर 73 रन बनाते हुए अपना पलड़ा भारी रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का गंवाया है। जो क्रिस वोक्स की गेंद पर क्राउली को कैच दे बैठे। डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में 24 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि मार्नश लाबुशेन 3 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे थे। इस मुकाबले में अभी ऑस्ट्रेलिया 210 रन पीछे है परंतु उसके पास 9 विकेट शेष है।