भारत वर्सेज द.अफ्रीका के बीच आज शाम 8 बजे से केनिंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच काँटे की टक्कर देखने को मिलेगी, जहां दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया अपनी पूरी जीजान लगा देगी तो वहीं पहली बार टी20 के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली द.अफ्रीका टीम भी किसी कीमत पीछे नहीं रहना चाहेंगी।
हम यहां टीम इंडिया में अच्छे रन जड़ने की छमता रखने वाले एक खिलाड़ी विराट कोहली की बात करें तो इस टूर्नामेंट के दौरान इनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा; हालांकि फिर भी कुछ फैंस या दिग्गजों का विश्वास इनसे कम नहीं हो रहा और हर कोई इनके अच्छे प्रदर्श की उम्मीद लगाए बैठा है कि कब कोहली अपने रियल फॉर्म मे आएं और टीम इंडिया की चैंम्पियनशिप में अपना योगदान दें। इसी अवसर पर इग्लैंड टीम के पूर्व स्टार स्पिनर मोंटी पनेसर ने कोहली की शतकीय पारी को लेकर एक भविष्यवाणी की है, आइये जानते हैं कि क्या है इनकी भविष्यवांणी?
विराट की शतकीय पारी परी पर पनेसर की भविष्यवाणी
इस समय अपने टी20 करियर में सबसे खराब प्रदर्शन से जूझ रहे विराट कोहली के बाहुबलों पर भरोसा करते हुए और उनका उत्साहवर्धन करते हुए इंग्लैंड टीम के पूर्व स्पिनर ने उनसे 100 रन बनाने की पेशकस की है। इस बात को पनेसर ने ANI से बातचीत के दौरान कहा, ”भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतेगी और विराट कोहली 100 रन बनाएंगे।”
विराट का बल्ला जा रहा फ्लॉप
जी हां, विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन के करीबन 7 मुकाबले खेल चुके हैं और मात्र 75 रन बना पाए। इस दौरान इनके किसी भी मुकाबले का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा जिसके चलते फैंस में खुशी की लहर देखने को मिली हो, वहीं विराट के फैंस का इनसे विश्वास भी कम नहीं हो रहा क्योंकि इनका परफोर्मेंश IPL 2024 में काफी शानदार रहा और जहां इन्होंने 15 मैच खेले जिसमें 741 रन बनाए।