Homeफीचर्डधर्मशाला टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11, जानें अंग्रेजी...

संबंधित खबरें

धर्मशाला टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11, जानें अंग्रेजी टीम पर कब्जा जमाने के समीकरण

कल 7 मार्च से धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मुकाबले का आगाज होने जा रहा है, इसके लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं। इस पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के सम्पन्न हुए चार मैचों में तीन टीम इंडिया ने अपने नाम करके 3-1 की बढ़त से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, जिससे इंग्लैंड पर भारत का दबदबा हो चुका है और अब धर्मशाला में भारतीय खिलाड़ी पूरी बेफिक्री से अपना कॉरवा दिखाते हुए नजर आएंगे, क्योंकि अब टीम इंडिया को मैच हारने या जीतने की कोई चिंता नहीं रहेगी

युवा खिलाड़ियों के दम पर अंग्रेजों पर जमाया कब्जा

दरअसल, पहला मुकाबला 28 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरा 106 व तीसरा 434 रनों से और वहीं चौथा मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। इस प्रकार टीम इंडिया अंग्रेजों की बैजबॉल प्रणाली को धूल चटाने में कामयाब रही। इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि भारतीय टीम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजार, आजिंक्य रहाणे व मोहम्मद शमी जैसे पुराने दिग्गज खिलाड़ी नहीं होने के बावजूद यहां केवल जायसवाल, गिल, सरफराज व जुरैल जैसे युवा खिलाड़ियों की टोली ने टीम का मोर्चा संभाल रखा था और इन युवायों के सामने अंग्रेजों की खटिया खड़ी होती नजर आई।

धर्मशाला में हार-जीत की चिंत से मुक्त खेलेगी टीम इंडिया

हालांकि, अब पांचवा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर होने जा रहा है यहां टीम इंडिया बिना किसी हार जीत की चिंता के खेलेगी और इस दौरान देखना है कि इस स्थिति में भारतीय खिलाड़ियों का क्या परफॉर्मेंस रहने वाला है। आइए बात कर लेते हैं धर्मशाला में खेलने वाली दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 क्या रहने वाली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, रवीन्द्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड कि संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, टॉम हार्टली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जैक क्रॉली, बेन फोक्स, मार्क वुड, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय