Homeफीचर्डIND VS ENG 5th Test कब होगा शुरू? Free में कहाँ देखें...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 5th Test कब होगा शुरू? Free में कहाँ देखें Live Action? Team-Schedule-Session, पूरी ACBD..

कब, कहाँ और कितने बजे से शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच..आप भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस आखिरी जंग को फ्री में कहाँ देखे सकते हैं..कौन से चैनल पर यह LIVE आएगा..टीमें क्या हैं..कितने बजे पहला सेशन होगा..कितने बजे होगा आखरी सेशन..इन सभी सवालों का जवाब हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में देने वाले हैं..तो पढ़ते रहिए..हमारी यह रिपोर्ट..!!

कब खेला जाएगा IND VS ENG 5th टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा।

कहाँ खेला जाएगा IND VS ENG 5th टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा IND VS ENG 5th टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मैच शुरू होने के 30 मिनट पहले यानि सुबह 9 बजे टॉस होगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का समय
पहला सेशन : 9:30 – 11:30 AM
दूसरा सेशन : 12:10 – 2:10 PM
तीसरा सेशन : 2:30 – 4:30 PM

कहाँ देखें IND VS ENG 5th Test
TV – Sports 18
Digital – Jio Cinema

पांचवे टेस्ट के लिए ENG की स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड

पांचवे टेस्ट के लिए IND की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

अब देखा जाए तो..भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने बैजबॉल का कमाल दिखाते हुए टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रन से हराकर शानदार वापसी करी। फिर इसके बाद राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में तो टीम इंडिया ने इतिहास ही रच दिया..टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर..इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। फिर..इसके बाद चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया और बन गयी इतिहास की पहली टीम जिसने बैजबॉल को सीरीज हराई हो..!! अब..पांचवे टेस्ट में देखा जाए तो..टीम इंडिया के पास खोने को कुछ भी नहीं है..लेकिन..इंग्लैंड की टीम..अपनी..इज्ज़त..अपना..मान-सम्मान..सबकुछ दांव पर लगा चुकी है..इंग्लैंड के लिए यह मान-सम्मान की लड़ाई होने वाली है..तो..अब देखते हैं..बैजबॉल क्या कमाल करता है?

वैसे..आपके हिसाब से क्या होनी चाहिए पांचवे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेयिंग 11? टीम इंडिया को किन-किन बदलाव के साथ मैदान पर उतरना चाहिए? आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय