भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पांचवे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है इससे पता चलता है कि अंग्रेजी टीम मैदान पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई हैं, इसलिए उसने एक बदलाव के साथ अपनी ग्यारह खिलाड़ियों की टीम की घोष्णा कर दी। हालांकि, अभी भारतीय टीम की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है। जैसे ही टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर देगी तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे।
टीम में हुआ एक बदलाव
दरअसल, यहां अंग्रेजी टीम की बात चल रही है तो आइये जानते हैं कि टीम किस बड़े बदलाव के साथ धर्मशाला स्टेडियम पर उतरने वाली है। बेन स्टोक की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुक को एंट्री दी है। हालांकि, अब तक खेले जा चुके चार मुकाबलों में अंग्रेजी टीम केवल एक ही मैच जीत पाई है और वाकी तीन मुकाबले भारतीय शेरो ने अपने नाम किए। इसलिए सीरीज तो अब इंग्लैंड के हाथों से निकल गई, फिर भी पूरी कोशिस रहेगी कि ये आखिरी मुकाबला अपने नाम कर बेन स्टोक की टीम अपनी बैजबॉल प्रणाली की लाज बचा सके।
इंग्लैंड टीम की घोषित प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (सी)
जो रूट
बेन फॉक्स
जेम्स एंडरसन
जैक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जॉनी बेयरस्टो
टॉम हार्टले
मार्क वुड
शोएब बशीर