HomeT20 World Cup'पूरी टीम 2 KM दौड़ने में 10 मिनट, तो वह 20 मिनट...

संबंधित खबरें

‘पूरी टीम 2 KM दौड़ने में 10 मिनट, तो वह 20 मिनट लेता है’, आजम खान की फिटनेस को लेकर PCB के पूर्व डायरेक्टर ने बोल दी बड़ी बात

इस समय खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान टीम तीन मुकबले खेल चुकी है जहां एक में जीत के साथ दो में हार का सामना करना पड़ा। अब अगला मुकाबला आयरलैंड से 16 जून को होने जा रहा है अगर पाक टीम अच्छे रन ओसत के साथ ये मुकाबला जीत जाती है तो कुछ हद तक इसके सुपर-8 में पहुंचने की संभावनाएं भी बड़ी जाएंगी। इस समय हम इस टीम के एक खिलाड़ी आजम खान के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, क्योंकि ये अपनी फिटनेस के चलते अपने ही क्रिकेट टीम के फैंस और कुछ पूर्व खिलाड़ियों की आलोचनाओं का शिकार बना हुआ है।

दरअसल, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी आजम खान के बारे में हम बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ये टीम के स्क्वॉड का हिस्सा हैं, अमेरिका से हुए पहले मुकाबले के दौरान सुपर ओवर में आजम का प्रदर्शन काफी आलोचनात्मक रहा, जहां इनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। फिर टीम इंडिया से हुए दूसरे मुकाबले के दौरान आजम को प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया। अपनी खराब फिटनेस और पर्फोर्मेंश के कारण आजम अपने ही देश के क्रिकेट फैंस की आलोचनाओं का निशाना बनें हुए हैं, वहीं अब इनको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हाफिज ने एक बड़ा बयान दिया है, तो आइये जानते हैं हाफिज ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा है?

आजम खान को लेकर हाफिज खान का बड़ा बयान

पाक टीम के पूर्व डायरेक्टर मो. हाफिज खान ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “आजम खान को 6 सप्ताह के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया था। वहां से जब वह वापस आए तो उनकी बॉडी और फिटनेस वैसी ही रही जैसी पहले थी। आजम के दौड़ने की क्षमता पूरी की अपेक्षा बहुत ही कम रही। यदि टीम के अन्य खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर भागने में 10 मिनट लगते हैं तो आजम खान को 20 मिनट लगते हैं। मैंने इसको लेकर सवाल किया तो बोले कि मैंने अपना बेस्ट किया।”

हाफिज ने आजम को दी सलाह

मोहम्मद हाफिज ने आजम को सलाह देते हुए आगे कहा, “अगर आजम खान को पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना है तो उसे दो चीजें करनी होंगी। पहला तो यह कि उसके शरीरिक रूप से फिट होना होगा, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरत है। दूसरा, जब भी मौका मिले तो प्रदर्शन करो और मैं यह भी चाहता हूं कि आजम खान अपनी विकेटकीपिंग क्षमता पर भी काम करें। हालांकि, जो अभी की फिटनेस है उसके चलते खान फील्डिंग नहीं कर सकते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय