HomeT20 World Cupइंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद खुशी से भाव-विभोर हुए रोहित...

संबंधित खबरें

इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद खुशी से भाव-विभोर हुए रोहित शर्मा, जानें क्या है मामला?

कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की 57 रनों की अर्धशतकीय पारी का टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा, जैसे ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल मे एंट्री की तो वैसे ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आँखो से खुशी के आँसू झर-झर बहने लगे।

दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भाग लेने वाली 20 टीमों में से 18 टीमें को बाहर का रास्ता इख्तियार हो चुका है, जबकि टीम इंडिया का विजयी रथ लगातार विपक्षी टीमों का सूपड़ा साफ करता हुआ उच्च शिखर पर जाता दिखाई दे रहा है। अभी हालिया समय में भारतीय टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी अंग्रेजी टीम को भारी मात देकर टी20 से बाहर का रास्ता दिखाया। अब भारतीय टीम को इस उच्च शिखर पर पहुचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने आँसू नहीं रोक पाए और ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए।

आपको बता दें, रोहित शर्मा ने इससे पिछले मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जोकि इस टी20 वर्ल्ड के दौरान सबसे तेज 224 के स्टाइक रेट से सबसे बड़ी अर्धशतकीय पारी थी। वहीं अब सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भी रोहित शर्मा का बल्ला चलता नजर आया और यहां भी उन्होंने 57 रनो का अर्धशतक जड़ ड़ाला एक कप्तान के लिए पूरी टीम को हेंडल करते हुए इतना शानदार प्रदर्शन करना कोई आसान बात नहीं है, जिसकी खुशी पूरे देश को तो है ही लेकिन खुद ही रोहित शर्मा भी इस खुशी में भाव विभोर हो गए।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय