Homeफीचर्ड'पूरी रात हनुमान चलीसा सुनी इसके बाद मैंने….'नेपियर टेस्ट की मैराथन पारी...

संबंधित खबरें

‘पूरी रात हनुमान चलीसा सुनी इसके बाद मैंने….’नेपियर टेस्ट की मैराथन पारी को लेकर गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी गौतम गंभीर अपने अपने बेबाक बयानों की वजह से जाने जाते हैं। इस चक्कर में कई बार वह कुछ ऐसा वक्तव्य दे देते हैं। जिसके चलते वह सुर्खियों में आ जाते हैं। गौतम गंभीर ने हाल ही में एक ऐसा ही बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल गौतम गंभीर ने साल 2009 में नेपियर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 137 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उस दौरान गौतम गंभीर ने ढाई दिनों तक क्रीज पर समय बिताया था। जिसके चलते भारत टेस्ट मैच को ड्रॉ करने में सफल रहा था। अपनी इस मैराथन पारी को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा खुलासा किया है।

स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू से बातचीत में गौतम गंभीर ने नेपियर टेस्ट को याद करते हुए कहा कि,”मुझसे लोग कई बार पूछते हैं कि मैंने नेपियर टेस्ट में ढाई दिन कैसे बल्लेबाजी की, मैंने ढाई दिन तक लंच काल में, टी काल में, अपने रूम में फिर मैच से पहले अगले दिन और पूरी रात हनुमान चलीसा सुनी। आप विश्वास नहीं करेंगे यह करके मैं ये पारी खेल पाया।”

https://x.com/GautiDhiman/status/1701876239873753192?s=20

बताते चलें कि,नेपियर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 619 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 305 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को फॉलोऑन दे दिया था। 314 रनों से पिछड़ने के बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर ने 436 गेंदों पर 137 रन बनाएं। 643 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद गौतम गंभीर इस मैच में LBW आउट हुए थे।

गौतम गंभीर के आउट होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने नाबाद 124 रन तथा युवराज सिंह ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 476 रन बनाए थे। तब जाकर भारत अपनी हार को टाल पाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय