अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के करामाती स्पिनर राशिद खान ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रणबीर कपूर और मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट से मुलाकात की है। इन तीनों हस्तियों की मुलाकात अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई है। जिसकी तस्वीर अफ़ग़ानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिया दर्शकों के साथ साझा की है। इस फोटो को शेयर करते हुए राशिद खान ने कैप्शन में लिखा कि,बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ, आप दोनों से मिलकर अच्छा लगा।
दरअसल राशिद खान की टीम सितंबर की शुरुआत में एशिया कप 2023 में भाग ले रही थी। जहां दोनों शुरुआती मुकाबले में राशिद खान का जादू नहीं चला और वह पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक भी विकेट नहीं चटका सके, वहीं लीग स्टेज के दूसरे मैच की बात करें तो राशिद खान ने श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट जरूर चटकाए। परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इतना ही नहीं राशिद खान ने अपने दोनों मैचों के दो स्पैल में क्रमशः 66 और 63 रन भी खर्च किए। जो बतौर स्पिनर वनडे क्रिकेट में बेहद खराब माना जाता है।
राशिद खान अब वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में वह 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का सामना करती हुई नजर आएगी। अफगानिस्तान ने अपने स्क्वॉड में तेज गेंदबाज नवीन उल हक को भी जगह दी है। IPL 2023 में नवीन उल हक विराट कोहली से भिड़ते हुए नजर आए थे। ऐसे में 11 अक्टूबर को विराट बनाम नवीन की एक और राइवलरी देखने को मिलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।