Homeworld cup 2023World Cup 2023 में कौन होगा टीम इंडिया का बैकअप ओपनर? आकाश...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 में कौन होगा टीम इंडिया का बैकअप ओपनर? आकाश चोपड़ा ने बताया

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही होगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। उससे पहले ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां वह दो टेस्ट तीन वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा ले रही है।

जैसे-जैसे वर्ल्ड कप करीब आ रहा है। टीम इंडिया में विकेटकीपिंग को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद अभी तक भारतीय टीम एक अस्थाई विकेटकीपर की तलाश करने में असफल प्रतीत हो रही है।केएल राहुल भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर हैं और ईशान किशन विकेटकीपर के रूप में उन विकल्पों में से एक हैं। हालाँकि, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा अभी भी ICC वनडे विश्व कप में ईशान किशन के भारतीय विकेटकीपर बनने को लेकर निश्चित नहीं हो सके हैं।

आकाश चोपड़ा का बयान

आकाश चोपड़ा ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि, वर्ल्ड कप में शिखर धवन के अलावा ईशान किशन बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज हो सकते हैं। परंतु को इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि ईशान किशन को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा।

आकाश चोपड़ा ने कहा, “एक और बाएं हाथ का खिलाड़ी है। उसका नाम ईशान किशन है। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि वह एक स्पष्ट पसंद है क्योंकि आपको तीन सलामी बल्लेबाज रखने होंगे – इसलिए शुभमन गिल, ईशान किशन और रोहित शर्मा। ईशान किशन तार्किक रूप से सबसे आगे हैं, लेकिन क्या वह सबसे आगे हैं?”पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, ईशान किशन केवल स्थायित्व के आधार पर इस विशिष्ट टीम में स्थान रखते हैं।

पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे और ईशान किशन आपके बैकअप ओपनर हो सकते हैं। चर्चा के दृष्टिकोण से, यह बिल्कुल सही है – उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया है, जब भी मौका मिलता है वह अपना काम कर टीम का ध्यान खींचते हैं, इसलिए उनका नाम इसमें होना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय