वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही होगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। उससे पहले भी टीम इंडिया वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां वह दो टेस्ट तीन वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत लिया है। अब वनडे और T20 की बारी है।
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सूर्य कुमार यादव की जगह अभी फिक्स नहीं है। सूर्या को लेकर अलग-अलग क्रिकेट विश्लेषकों की अलग-अलग राय है। कुछ क्रिकेट पंडित उन्हें सिर्फ टी-20 स्पेशलिस्ट मानते हैं,तो कुछ क्रिकेट पंडित उन्हें गेम चेंजर मानकर तीनों प्रारूपों में खिलाने की बात करते हैं।इन सबके बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सूर्य कुमार यादव को लेकर अपनी राय रखी है। RCB के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि वनडे में सूर्य कुमार यादव का हालिया प्रदर्शन भले ही उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, परंतु इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
सूर्या पर DK का बयान
क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, ”मेरे लिए, सबसे बड़ा व्यक्ति जो आत्मविश्वास के मामले में और चयनकर्ताओं को भी विश्वास दिलाने के मामले में बहुत कुछ कर सकता है, और एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, लेकिन अजीब बात है कि उसने वनडे क्रिकेट में कोई छाप नहीं छोड़ी है, वह सूर्यकुमार यादव हैं।”
डीके ने आगे कहा कि, “वनडे में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्हें तीन बार शून्य पर आउट किया गया था और उसके बाद, हमने यह भी देखा कि वह IPL में क्या कर सकते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक झटके में विपक्षी टीम से खेल छीन सकते हैं। वह कितने खास हैं।मेरे विचार से वह सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसे विश्व कप टीम का हिस्सा होना चाहिए।”
बताते चलें कि,सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते ICC T20 बैंटिंग रैंकिंग में पिछले कई महीनों से वह नंबर-1 पर काबिज हैं। लेकिन उन्हे वनडे प्रारूप में इसे दोहराने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।उन्होंने 21 वनडे मैचों में केवल 433 रन बनाए हैं।