HomeIND vs AUSWTC 2023 के फाइनल के लिए प्राइज मनी का ऐलान,जानिए कितने करोड़...

संबंधित खबरें

WTC 2023 के फाइनल के लिए प्राइज मनी का ऐलान,जानिए कितने करोड़ की राशि के लिए होगा खिताबी जंग?

जहां एक तरफ इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। वहीं इसके समापन के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड के द ओवल में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें आगामी 7 जून को आमने-सामने होंगी। इस मैच का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खिताबी जंग में हिस्सा लेने के लिए भारतीय स्कॉवड का पहला जत्था इंग्लैंड पहुंच चुका है बाकी बचे हुए खिलाड़ी IPL 2023 का फाइनल मुकाबला संपन्न होने के बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे। उससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है।

दरअसल WTC 2023 के फाइनल मुकाबले के विनर और रनरअप के लिए ICC ने अपने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। इसके साथ यह स्पष्ट हो गया है कि फाइनल में प्रतिभाग करने जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जीतने और हारने दोनों की स्थिति में मालामाल होने वाली हैं।ICC की माने तो WTC 2023 का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को भारतीय रुपए के अनुसार 13.23 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।

इसके अलावा फाइनल मुकाबले के बाद रनर अप रहने वाली टीम को 6.61 करोड़ की धनराशि ईनाम स्वरूप मिलेगी। इतना ही नहीं ICC ने इस पूरे टूर्नामेंट के लिए कुल प्राइज मनी 31.4 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। जो टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली 9 अलग-अलग टीमों में बांटे जाएंगे। इस दौरान‌ ICC ने यह भी बताया कि , WTC की प्राइज मनी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

मतलब साफ है कि पिछली बार साउथेम्पटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड टीम को जो धनराशि मिली थी। वही धनराशि भारत या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक टीम को मिलेगा। बताते चलें कि पिछले बार हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय