HomeIND vs AUSWTC 2023:फाइनल मुकाबले से पहले Team India की अटकी सांसें, कप्तान रोहित...

संबंधित खबरें

WTC 2023:फाइनल मुकाबले से पहले Team India की अटकी सांसें, कप्तान रोहित हुए चोटिल! जाने कौन करेगा टीम का नेतृत्व?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कल यानी बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल फाइनल मुकाबले से महज कुछ घंटे पूर्व भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद को चोटिल कर बैठे हैं।अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगने की बात सामने आ रही है। चोट लगने के कारण उन्हें अपने अंगूठे में टेप लगाते हुए देखा गया।

Rev Stortz ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि, प्रैक्टिस सेशन के दौरान अंगूठे में चोट लगने के बाद रोहित शर्मा दर्द से कराहते हुए नजर आए।इस घटना के बाद टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश ने मैदान पर ही रोहित का इलाज किया। जिसके बाद उन्होंने दोबारा प्रैक्टिस शुरू किया, हालांकि वह कुछ असहज जरूर नजर आए परंतु फिर भी उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना जारी रखा। भारतीय टीम के कप्तान की चोट की गंभीरता का पता फिलहाल अभी तक नहीं चल पाया है। परंतु भारतीय प्रशंसक किसी भी हाल में ऐसा नहीं चाहेंगे कि वे इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई न कर सकें।

रोहित की चोट की गंभीरता का पता चलने में अभी वक्त है। परंतु इस घटना ने भारतीय टीम की चिंता जरूर बढ़ा दी है। यदि रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला खेलने में सक्षम नहीं हो पाते हैं, तो न सिर्फ ओपनिंग को लेकर माथापच्ची होगी, बल्कि टीम का नेतृत्व कौन सा खिलाड़ी करेगा यह देखना भी दिलचस्प रहेगा। क्योंकि इस वक्त भारतीय टेस्ट क्रिकेट में उप कप्तानी का जिम्मा किसी भी खिलाड़ी को नहीं सौंपा गया है।WTC के फाइनल के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों की बात करें तो पर्याप्त अनुभव होने के कारण रोहित के न खेलने की स्थिति में अजिंक्य रहाणे या फिर खुद विराट कोहली टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय