इंग्लैंड के द ओवल में कल यानी बुधवार को WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले के महज कुछ घंटे पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्रीम स्वान ने एक बड़ा बयान दिया है। ग्रीम स्वान यह चाहते हैं कि, WTC के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। साथ ही उनका यह भी मानना है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इस पिच पर दो स्पिनरों के साथ नहीं उतरना चाहिए। यह सही निर्णय होगा। इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले को लेकर अन्य कई पहलुओं पर भी अपनी राय रखी है।
ग्रीम स्वान का बयान
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फेवरेट टीम के चुनाव के सवाल पर बातचीत करते हुए ग्रीम स्वान ने कहा कि, “फिलहाल अभी यह जवाब देना काफी मुश्किल है कि हमारी फेवरेट टीम कौन सी होगी? परंतु यदि इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया पहले गेंदबाजी करता है तो उसका तेज आक्रमण पसंदीदा बन सकता है। हालांकि इस समय विकेट के काफी अच्छे होने की उम्मीद की जा रही है। विकेट सपाट और तेज होगा, इसलिए उनके तेज गेंदबाज इसका अधिक फायदा उठाना चाहेंगे।
ग्रीम स्वान ने आगे कहा कि,”भारतीय टीम के पास भी कुछ बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसलिए इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है परंतु मैं यह कहना चाहता हूं कि,एक इंग्लिशमैन होने के नाते मैं भारतीय टीम द्वारा आस्ट्रेलिया को हराते हुए देखना पसंद करूंगा। ओवल में काफी उछाल देखने को मिल सकती है। यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिच के जैसा व्यवहार करती हुई नजर आ सकती है।
अधिक रन बनाने होंगे
ग्रीम स्वान का मानना है कि, इस मुकाबले में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा उछाल देखने को मिलेगा। इसलिए लगातार गेम में बने रहने के लिए और दूसरी पारी में स्कोर का बचाव करने के लिए स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन टांगने होंगे। तेज गेंदबाजों के अलावा यह स्पिन गेंदबाजी के लिए भी अच्छी जगह है, परंतु मैं कंफर्म नहीं हूं कि यहां दो स्पिनरों को खेलने का मौका दिया जाएगा।इस पिच पर दो स्पिनरों को खेलने का मौका देना शायद सही निर्णय नहीं होगा।