Homeworld cup 2023World Cup 2023:टीम इंडिया के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे विराट, क्या मिस...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:टीम इंडिया के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे विराट, क्या मिस करेंगे IND vs NED वार्म-अप मैच?

वर्ल्ड कप 2023 के शुभारंभ होने से पहले भारत और नीदरलैंड की टीमें मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में भिड़ने वाली है। भारत का यह दूसरा वार्म-अप मैच है। इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप के दूसरे अभ्यास मैच के लिए रविवार को टीम के साथ तिरुवनंतपुरम रवाना नहीं हुए हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने टीम मैनेजमेंट से अनुमति लेने के बाद गुवाहाटी से मुंबई के लिए उड़ान भरी है। वह डायरेक्ट तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे हैं। हालांकि उनके सोमवार तक यानी आज भारतीय टीम से जुड़ने की संभावना है।

गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलने के लिए गुवाहाटी में मौजूद थी, परंतु यह मुकाबला पूरी तरीके से बारिश के भेंट चढ़ गया था। हालांकि दूसरे वार्मअप मैच के बिना किसी रूकावट के संपन्न होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि भारत बनाम नीदरलैंड मैच पर भी बारिश की आशंका है क्योंकि इस समय पूर्व से लेकर दक्षिण तक बारिश का मौसम बना हुआ है। क्रिकबज ने अपने रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि, “विराट जल्द ही दोबारा टीम में शामिल होंगे।”वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम रविवार को करीब 4 घंटे की उड़ान के बाद केरल पहुंची।

दूसरी तरफ भारत और नीदरलैंड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें प्रत्येक बार भारत में जीत का परचम लहराया है। भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2011 में खेला था। जिसके चलते 12 वर्षों के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें किसी वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। हालांकि यह एक वार्म अप मैच है।

भारत और नीदरलैंड के बीच एक T20 मैच भी खेला गया है, जो अक्टूबर 2022 में आयोजित हुआ था जिसमें टीम इंडिया ने 56 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। इस तरीके से आप देख सकते हैं की नीदरलैंड अभी तक किसी भी फॉर्मेट में भारत को हराने में सफल नहीं हुआ है। उसके लिए टीम इंडिया अभी तक अजेय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय