कल दोपहर के बाद मुंबई पहुंची टीम इंडिया के सभी चैंपियंस खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस की भीड़ सड़कों पर उमड़ गई, जहां पूरी चैंपियन टीम ओपन बस में रोड़ शो करते हुए मरीन ड्राइव से होते हुए वाखेड़े स्टेडियम पहुंची। इसके बाद स्टेडियम पर जश्न मनाया गया, जोकि 16 घंटो तक लागातार चलता रहा, इस दौरान कई दर्शक विमार भी पड़ गए और कुछ फैंस घायल भी हो गए, जिसके चलते 10 फैंस को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
29 जून को चैंपियन बनी टीम इंडिया बारिश के चलते बारबड़ोस में फंसी रही और पांच दिनों के लंबे इंतजार के बाद कल सुबह 6 बजे स्वदेश लौटी टीम इंडिया का क्रिकेट फैंस ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया, इसके बाद लगभग 11 बजे सभी खिलाड़ियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे वार्ता चली और फिर रोहित शर्मा की ब्रिगेड मुंबई के लिए रवाना हो गई। जहां चैंपियंस खिलाड़ियों के स्वागत में अधिकांश क्रिकेट प्रेमी लगभग 6 घंटो से इंतजार में निगाहें गड़ाए बैठे थे और जैसे ही पूरी टीम मुंबई पहुंची तो सभी दर्शकों में एक अलग ही खुशी की उमग फूट पड़ी और नारेवाजी शुरू कर दी।
BCCI ने चैंपियन टीम को दिया 125 करोड़ का चैक
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जयशाह और सेक्रेटरी बिन्नी ने चैंपियन बनीं ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए का चैक थमाया, जिसके बाद सभी खिलाड़ी ढोल-नगाड़ों के साथ स्टेडियम में ही डांस करते हुए दिखाई दिए। इस दृश्य के कई वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं।
मुंबई के मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस ने मनाया जश्न
क्वीन नेकलेस के नाम से मशहूर अरब सागर के किनारा पर स्थित मुंबई के मरीन ड्राइव का अपने आप में अनोखा इतिहास है और इस पर से होकर गुजरने वाली चैंपियन टीम और क्रिकेट फैंस का काफिला भी अपने आप में काफी काबिले तारीफ रहा। जहां ओपन बस से गजरे वाला भारतीय चैंपियन टीम का जूलूस देखते ही बनता है, जिसकी वीडियो भी आपने सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई देखी होंगी। इस मरी ड्राइव का निर्माण 1920 में हुआ था। इसका पिछले 100 सालों का इतिहास काफी रोच रहा है, ऊंची बिल्डिंग और इमारतों से इस क्वीन का दृश्य देखने लायक है।