वर्ल्ड कप 2023 के लिए खेले गए एक वार्मअप मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को मिली इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा भड़क उठे हैं। उन्होंने बाबर आजम की अगुवाई वाली क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की है। दरअसल हैदराबाद में खेले गए पहले वार्मअप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के शतक और बाबर आजम के 80 रनों के बदौलत उसने 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। परंतु पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी के चलते यह स्कोर पर्याप्त साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने 6.2 ओवर शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस हार से रमीज राजा बुरी तरीके से भड़क उठे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान को हारने की आदत होती जा रही है। अगर पाकिस्तान के गेंदबाज इतने बड़े स्कोर पर प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तो पाकिस्तान टीम को 400 से अधिक रन बनाने होंगे।
मीडिया से बातचीत में रमीज राजा ने कहा कि,“मुझे पता है कि यह सिर्फ एक अभ्यास मैच था, लेकिन हार तो हार होती है और हारना एक आदत बन जाती है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अब हारने की आदत हो गई है। पहले वे एशिया कप में हार गए, और अब यहां भी हार गए। पाकिस्तान ने 345 रन बनाए और यह एक बेहतरीन रन-चेज था।”
रमीज राजा ने आगे कहा कि, “अगर ये पिच है और आपको भारत में ऐसी ही पिचें मिलती है,तो आपको 400 रन बनाने होंगे, अगर आपकी गेंदबाज़ी इसी तरह ख़राब होती रही। आपको अपनी रणनीति बदलनी होगी, जोखिम लेना होगा। हम पहले 10-15 ओवर तक रक्षात्मक रवैया अपनाते हैं, फिर गियर बदलते हैं।”
बताते चलें कि, वार्मअप मुकाबले में 346 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र (72 गेंद,97 रन), मार्क चैपमैन(41 गेंद,65 रन), डेरिल मिशेल (57 गेंद,59 रन) शानदार बल्लेबाजी की। जिसके बदौलत न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 43.4 ओवरों में हासिल कर लिया। फिलहाल पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में आगामी 6 अक्टूबर से नीदरलैंड के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगा। जहां उसकी नज़रें मजबूत वापसी करने पर होंगी।