5 दिनों के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार डिजनी+हॉटस्टार के पास है। वर्ल्ड कप 2023 के अनधिकृत प्रसारण को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग से रोक लगा दी है। दरअसल disney+Hotstar प्लेटफार्म के द्वारा संचालित स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस प्रकरण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा किया था। इसके बाद अदालत ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया।
अदालत में अभियोगी ने कहा कि, उनके पास इस मेगा इवेंट का स्पेशल वैश्विक मीडिया अधिकार है। जिसका मतलब है कि वह वर्ल्ड कप के इस आयोजन का टेलीविजन तथा डिजिटल प्रसारण संरक्षित करते हैं। इसलिए आगामी 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी संख्या में अनाधिकृत रूप से वेबसाइटों के द्वारा वर्ल्ड कप सामग्री का प्रसारण किया जा सकता है। इस पर रोक लगना चाहिए।
जिसके जवाब में जास्टिस प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि,“निस्संदेह वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच बेहद लोकप्रिय है, खासकर भारतीय उपमहाद्वीप में और शरारती वेबसाइटें, जो अतीत में भी चोरी में शामिल रहे हैं, उनके द्वारा अधिकृत स्ट्रीमिंग जारी रखने की बहुत संभावना थी।”
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि,”इस प्रकार किसी भी शरारती वेबसाइटों को वादी पक्ष की अनुमति या लाइसेंस के बिना वर्ल्ड कप मैचों के आयोजनों के किसी भी हिस्से को जनता के बीच प्रसारित करने और संचार करने से रोकने की आवश्यकता है।” अदालत के आदेश के बाद अब एक चीज बिल्कुल साफ हो गया है कि, यदि किसी भी वेबसाइट के द्वारा वर्ल्ड कप का अनाधिकृत स्ट्रीमिंग किया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें, भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए डिज्नी+हॉटस्टार ने एक बड़ा कदम उठाया है।डिज्नी+हॉटस्टार ने वर्ल्ड कप 2023 में वार्मअप मुकाबला से लेकर मेन मैचों का फ्री में प्रसारण करने का निर्णय लिया है। जिसका मतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आप अपने मोबाइल फोन पर फ्री में आनंद ले सकते हैं।