हालिया समय में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें भारतीय टीम के विजयी रथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की। जहां इस टूर्नामेंट के करीबन 8 मुकाबले टीम इंडिया ने खेले और सभी को अपने नाम किया। वहीं, कनाडा के खिलाफ खेला गया जाने वाला अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। आखिरकार भारतीय टीम ने ICC की इस टी20 चैम्पियन ट्रॉफी पर अपनी विजयी पताका लहरा दी। हालांकि, अब भारतीय टीम के आगामी मुकाबले किस देश के साथ कब और कहां खेले जाएंगे?
दरअसल, अब टीम इंडिया अपने विजयी रथ पर सवार होकर जिम्बाब्वे के दौरो पर जाने वाली है। जहां 6 जुलाई से पांच टी20 मैचों की श्रृंखला उसकी ही सरजमीं पर खेली जाएगी। इसकी तैयारियां भारतीय टीम पहले ही पूंर्ण कर चुकी है, जिसके लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड भी पहले ही चुना जा चुका है। इस दौरान टीम इंडिया में आपको कई नए चहरे खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि इस सीरीज के दौरान कुछ पुराने और बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। तो आइये जानते हैं कि जिंबाब्वे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड कैसा रहने वाला है?
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, आवेश खान
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच मुकाबलों की निर्धारित तिथी
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले टी20 मुकाबलों की तिथी निर्धारित हो चुकी हैं। इस सीरीज का आगाज 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होना है।
मैच- 06 जुलाई, शनिवार- हरारे में
दूसरा मैच- 07 जुलाई, रविवार- हरारे में
तीसरा मैच- 10 जुलाई, बुधवार- हरारे में
चौथा मैच- 13 जुलाई, शनिवार-हरारे में
पांचवां मैच- 14 जुलाई, रविवार- हरारे में