Homeफीचर्डक्या भारत World Cup 2023 जीतेगा?युवी ने पूछा सवाल वीरू ने दिया...

संबंधित खबरें

क्या भारत World Cup 2023 जीतेगा?युवी ने पूछा सवाल वीरू ने दिया मजेदार जवाब

भारतीय टीम ने 12 साल पहले साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। अब जब एक बार फिर से भारत की ही मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। तब उस टीम और आज की टीम को लेकर क्रिकेट विश्लेषक तुलनात्मक चर्चा कर रहे हैं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने उस दौर को याद करते हुए आज की टीम को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि,”हम सभी वर्ल्ड कप 2023 में 2011 की कहानी दोहराना चाहते हैं।2011 में टीम इंडिया दबाव में चमकी थी,2023 में एक बार फिर टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है।क्या हमारे पास इसे बदलने के लिए पर्याप्त समय है?क्या हम इस दबाव का उपयोग ‘गेम चेंजर’ बनने के लिए कर सकते हैं?क्या भारत जीतेगा?”

धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के इस ट्वीट के जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि,“आई बात दबाव की, तो इस बार हम दबाव लेंगे नहीं, बल्कि देंगे! बिल्कुल चैंपियंस की तरह!पिछले 12 साल से मेजबान टीम विश्व कप जीत रही है!

2011 – हमने घरेलू मैदान पर जीत हासिल की।
2015 – ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की।
2019- इंग्लैंड ने इंग्लैंड में जीत हासिल की
2023 – हम तूफान मचाएंगे!”

बताते चलें कि, बीते 5 सितंबर को BCCI ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा करने वाले हैं। यह टीम भी महेंद्र सिंह धोनी की चैंपियन टीम के समान ही प्रतीत हो रही है। उस दौरान बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जहां युवराज सिंह, हरभजन सिंह, और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज शामिल थे।उसी प्रकार मौजूदा टीम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर खिलाड़ी है। इसलिए भारत के इतिहास को दोहराने को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह नजर नहीं आ रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल(विकेट कीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय