Homeफीचर्डक्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच...

संबंधित खबरें

क्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे द्रविड़? मिल गया जवाब

5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है। जिसका उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान भारत इस इवेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा संभालने वाले हैं। वहीं बतौर हेड कोच पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम को संवारने का काम राहुल द्रविड़ करने वाले हैं। राहुल द्रविड़ ने T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है। तब उन्होंने रवि शास्त्री को रिप्लेस किया था।

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाने वाला है। इसी दिन राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या वर्ल्ड कप के बाद भी राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे? इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल पिछले कुछ समय से राहुल द्रविड़ के शांत रवैया के चलते पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को हेड कोच बनाने की बात चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, इंग्लैंड के तर्ज पर राहुल द्रविड़ को रेड बॉल क्रिकेट में कोचिंग के पद पर बने रहने दिया जाएगा। जबकि सीमित ओवर प्रारूप में आशीष नेहरा को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

भारतीय टीम की कोचिंग को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि,“यदि भारत विश्व कप का खिताब अपने नाम करता है, तो द्रविड़ खुद ही रीन्युअल नहीं चाहेंगे। क्योंकि वह अपने कार्यकाल को शीर्ष पर रहते हुए ही समाप्त करना चाहेंगे। लेकिन अगर आप मुझसे पूछे, तो विश्व कप के बाद BCCI को गंभीरता से अलग-अलग प्रारुपों के लिए अलग कोच रखने के बारे में सोचना चाहिए। उन्हें द्रविड़ से रेड बॉल फॉर्मेट में कोच बने रहने के लिए कहना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय