Homeफीचर्डशुभमन गिल के शतक से बिल्कुल भी खुश नहीं वीरेंद्र सहवाग, बोले-'उसे...

संबंधित खबरें

शुभमन गिल के शतक से बिल्कुल भी खुश नहीं वीरेंद्र सहवाग, बोले-‘उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था…’

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा। शुभमन गिल ने अपनी इस पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रन बनाए।शुभमन गिल की इस धमाकेदार पारी से भले ही पूरा भारत झूम उठा, परंतु वह टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को प्रभावित करने से चूक गए। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि, शुभमन गिल को अपना विकेट न फेंकते हुए एक लंबी पारी खेली चाहिए थी। दरअसल शुभमन गिल ने शतक लगाने के बाद कैमरून ग्रीन की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा दिया था।तब भारतीय टीम का स्कोर 34.5 ओवर में 243 रन था।

जिसको लेकर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि,“वह पिछली बार चूक गए थे, लेकिन आज उन्होंने यह सुनिश्चित करते हुए अपना शतक बनाया। मैं फिर भी यह कहूंगा कि वह जिस फॉर्म में हैं, उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे।अभी वह सिर्फ 25 साल के हैं, अगर उन्होंने आज 200 रन बनाए होते तो भी वह नहीं थकते और फील्डिंग भी कर सकते थे। 30 साल की उम्र में यह मुश्किल लगता है, क्योंकि आप इससे उबर ही नहीं पाते हैं। इसीलिए अभी बड़े स्कोर बनाना बेहतर है।”

वीरेंद्र सहवाग ने आगे शुभमन गिल को फटकार लगाते हुए कहा कि,“जब आप फार्म में होते हो और रन बना रहे हो तो आपको अपना विकेट नहीं फेंकना चाहिए। जब शुभमन गिल आउट हुए तब 18 ओवर बाकि थे। अगर वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक लगाए हैं, आज उनके पास भी अवसर था। इस मैदान पर एक खिलाड़ी ने 200 रन बनाए हैं, जिसका नाम सहवाग है(मुस्कुराते हुए), क्योंकि वह उसी तरह के ट्रेक पर था।”

बताते चलें कि,इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 99 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया है। भारत अब अपना तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर को खेलेगा। राजकोट में होने वाले इस मुकाबले में विराट, रोहित, कुलदीप और हार्दिक पांड्या वापसी करते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय