HomeIND vs ZIMEXCLUSIVE UPDATE: “मैं वहां रहूंगा..” शशांक सिंह को IND vs ZIM दौरे...

संबंधित खबरें

EXCLUSIVE UPDATE: “मैं वहां रहूंगा..” शशांक सिंह को IND vs ZIM दौरे से किया गया नजरअंदाज, तो यहां साधा निशाना!

अभी हालिया समय में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 सम्पन्न हुआ, इसमें चैंपियन बनी टीम इंडिया का विजयी रथ अब ज़िम्बाब्वे के दौरे पर निकलने वाला है जहां 6 जूलाई से पांच मैचो की टी20 श्रृंखला का आगाज होगा। इसके लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियां पूर्ण कर चुकी है। इस दौरान शशांक सिंह का चयन भारतीय टीम में नहीं हो पाया, जबकि इस बार इनका IPL प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा; हालांकि, अब शशांक ने इंडिया वर्सेज श्रीलंका के बीच होने वाले आगामी मुकाबले में अपने चयन की संभवनाएं तलाशते हुए निगाहें गड़ा रखी हैं, जिसको लेकर इन्होंने इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान एक बयान दिया। आइये जानते हैं कि इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने बयान में ऐसा क्या बोला?

सामने आया शशांक सिंह का बड़ा बयान

इस साल 2024 में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 164.5 के शानदार स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 354 रन जड़े, जिसके चलते ये अपनी फ्रेंचाइजी के ये टॉप बल्लेबाज रहे; हालांकि, इस जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद इनका चयन ज़िम्बाब्वे टीम में न होना ज़हन में काफी सवाल खड़े करता है, जिसको लेकर कुछ मीडिया कर्मियों ने जब शशांक से पूंछा तो इन्होंने कहा, “मैं ऑफ सीजन के बारे में सोच रहा हूं, जो मुझे अगले एक महीने में पसंद है, जहां हमें कड़ी ट्रेनिंग करनी है। मुझे अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर भी काम करना है। और जाहिर है कि घरेलू सीजन भी। और फिर जाहिर है कि घरेलू सीजन बहुत बड़ा है। अगर आप रेड-बॉल क्रिकेट को देखें तो यह बहुत बड़ा है। मुझे रेड-बॉल तकनीक पर काम करना होगा क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो पिछला साल अच्छा नहीं रहा।”

पंजाब किंग्स के इस ओपनर बल्लेबाज ने आगे कहा, “इसलिए मैं उन चीज़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ जहाँ मैं स्पष्ट रूप से 11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी सीज़न शुरू करूंगा और सबसे अधिक संभावना है कि मैं छत्तीसगढ़ के लिए वहां रहूंगा। इसलिए मैं वहाँ मैच खेलूंगा। उससे पहले अगर कुछ अच्छी खबर आती है तो जाहिर है मैं उसे हासिल करने की कोशिश करूंगा। लेकिन अगर नहीं, तो फिर से मेरे पास रणजी ट्रॉफी है, और उम्मीद है कि अगले दिन मैं आईपीएल में खेलूंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय