Homeफीचर्डइंटरनेट की दुनिया में Virat का जबरदस्त क्रेज, Wikipedia पर Search के...

संबंधित खबरें

इंटरनेट की दुनिया में Virat का जबरदस्त क्रेज, Wikipedia पर Search के मामले में मचाया तहलका

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां उन्हें भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले में हिस्सा लेना है। 3 से 13 अगस्त के बीच खेले जाने वाले पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली को नहीं चुना गया है। वैसे तो विराट कोहली समय-समय पर बड़े-बड़े रिकार्ड्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 75 शतक जड़ चुके हैं। आगामी सीरीज में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।इन सबके बीच विराट कोहली ने इंटरनेट की आभासी दुनिया में तहलका मचा रखा है। दरअसल विराट कोहली दुनिया भर में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्हें विकिपीडिया पर पूरे वर्ल्ड में सबसे अधिक (क्रिकेटर्स में) सर्च किया जाता है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है।

सोशल मीडिया पर भी मचाया तहलका

विराट कोहली के पास टि्वटर, फेसबुक, और इंस्टाग्राम समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों की भरमार है। वह दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में अपना अव्वल स्थान रखते हैं। अकेले इंस्टाग्राम की बात की जाए तो विराट कोहली के आधिकारिक प्रोफाइल को 255 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। यह संख्या 25 करोड़ से भी अधिक है। इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि प्रशंसकों के भीतर विराट का किस तरीके का क्रेज है। विराट कोहली क्रिकेटर्स में सबसे अधिक फॉलोअर्स रखने वाले खिलाड़ी तो हैं ही, परन्तु अगर सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों की एक साथ तुलना की जाए तो विराट पूरे विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्तियों में 16वें नंबर पर आते हैं।

34 वर्षीय विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक ऐसी लकीर खींची है, जिसे पार कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक, 28 अर्धशतक के साथ 48.73 की औसत से 8479 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 क्रिकेट की बात करें तो वनडे में विराट के नाम 46 शतक और 65 अर्धशतक के साथ 12898 रन है। जबकि T20 इंटरनेशनल में विराट ने 1 शतक और 37 अर्धशतक के साथ 4008 रन बनाए हैं। टेस्ट, वनडे और T20 क्रिकेट में विराट ने क्रमशः109,274,115 मुकाबले खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय