Homeफीचर्डबीच मैदान अम्पायर को बनाया नाई, फिर कटवाए बाल!इस बल्लेबाज के कारनामे...

संबंधित खबरें

बीच मैदान अम्पायर को बनाया नाई, फिर कटवाए बाल!इस बल्लेबाज के कारनामे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील गावस्कर ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने का कारनामा किया है। 1970-80 के दशक में सुनील गावस्कर की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती थी। बतौर बल्लेबाज सुनील गावस्कर से जुड़ी टीम इंडिया में कई यादें हैं। जिसकी चर्चा उनके प्रशंसक निरंतर करते ही रहते हैं। परंतु आज हम उनके जन्मदिन के विशेष अवसर पर लिटिल मास्टर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसे आप में से कम ही लोगों ने सुना होगा।

दरअसल स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर एक ऐसे बल्लेबाज थे जो बगैर हेलमेट लगाए तेज गेंदबाजों का भी सामना करने से नहीं डरते थे। उन्होंने कई मौके पर बिना हेलमेट पहने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाई है। परंतु क्या आपको पता है कि सुनील गावस्कर ने बीच मैदान एक बार अंपायर को ही नाई बना दिया था। उन्होंने अंपायर को न सिर्फ नाई बनाया बल्कि उनसे अपने बाल भी कटवाए।

लिटिल मास्टर का अजीब कारनामा

साल 1974 की बात है, एक टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। इस टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे थे। परंतु उनकी बल्लेबाजी के वक्त एक बाधा उत्पन्न हो रही थी। वह बाधा यह थी कि जब वह बैटिंग कर रहे थे तो उनके बड़े बाल उनकी आंखों के सामने आ जाया करते थे। जिसके चलते व्यवधान उत्पन्न हुआ। सुनील गावस्कर ने अपनी इस समस्या का भी समाधान जल्द ही खोज निकाला।

बीच मैदान खेल को कुछ समय के लिए रोककर वह फील्ड अंपायर डिकी बर्ड(जिनके पास कैंची मौजूद थीं) के पास पहुंचे और उन्होंने उनसे अपने लटकते हुए बाल कटवा लिए। जिसके बाद खेल आगे बढ़ा।गावस्कर ने इस टेस्ट की पहली इनिंग में शतक जमाते हुए 101 रन जड़े थे। वहीं, दूसरी पारी में लिटिल मास्टर के बल्ले से 58 रन की शानदार पारी निकली थी। हालांकि इसके बावजूद भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय