HomeT20 World Cup“वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा कर दिया” न्यूयॉर्क की पिच को लेकर...

संबंधित खबरें

“वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा कर दिया” न्यूयॉर्क की पिच को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ICC को लिया आढ़े हाथों, जानें क्या है मामला?

इस समय न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच की खूब आलोचानाएं हो रही हैं, क्योंकि इस पिच पर टीम इंडिया ने अपना पहला वार्म-अप मुकाबला खेला और गहरी दरारों वाली पिच पर खिलाड़ियों को काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा; हालांकि, इसके बाबजूद टीम इंडिया टीम इंडिया ने इस मैदान पर आयरलैंड को भारी रनों से मात दी। इस पिच की स्थिति को देखकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान अपने विचार प्रकट किए और ICC की फटकार लगाते हुए नजर आए।

सहवाग ने ICC को लिया आढ़े हाथों

भरतीय पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, “असल में आप क्रिकेट को न्यूयॉर्क लेकर आए हो, तो ऐसा लेकर आए कि एंटरटेनिंग हो। दर्शक खुश हों या फिर अमेरिकन आएं तो उनको मजा आए। ये तो फिर कोई मजे वाले मैच नहीं हुए। अगर ये विकेट एडिलेड से आए हैं तो एडिलेड जैसे होने चाहिए थे। जहां रन बनते हैं। ये तो वर्ल्ड कप का मजा किरकिरे हो गया, मुझे ऐसा लगता है।”

सहवाग ने पिच को लेकर उठाए सवाल

वीरेंद्र ने आगे कहा, “अगर ये पिच भारत में होती और टर्निंग ट्रैक होता तो इसकी कड़ी निंदा होती। यहां भी वह निंदा होनी चाहिए। मैच में कुछ ऐसा था ही नहीं, क्योंकि 90 रन पर टीम ऑलआउट हो गई और पूरे 16 ओवर टीम ने बल्लेबाजी की। मेरे ख्याल से इस पिच की निंदा होनी चाहिए, क्योंकि टी20 फॉर्मेट ऐसा फॉर्मेट है, जो एंटरटेनमेंट देता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय