कल 6 जून को अमेरिका और पाकिस्तान के बीच T20 Worldcup का ग्यारहवां मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय मूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल की कप्तानी वाली अमेरिकी टीम ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को 5 रनों से धूल चटाने का काम किया। जिससे आजम को बड़ा झटका लगता नजर आया और उन्होंने अपनी टीम की हार का जिम्मेदार गेंदबाजों को ठहराया।
बाबर ने गेंदबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार
कल अमेरिका से हुए मुकाबले के बाद आजम ने ब्राडकास्ट से बातचीत करते हुए कहा, “बल्लेबाजी में पहले 6 ओवरों में हम ठीक से फायदा नहीं उठा सके। हमने इसके बाद कुछ गति बनाई लेकिन लगातार विकेट गंवाए। बीच के ओवरों में एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनानी होती है। पिच पर थोड़ी नमी थी (शुरुआत में), और यह थोड़ी दो-गति वाली थी, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। एक पेशेवर के रूप में, आपको परिस्थितियों का आकलन करने की आवश्यकता है। पहले छह ओवरों में, मैंने ठीक से फायदा नहीं उठाया।”
बाबर ने अपनी टीम की गेंदबाजी की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “हम पहले छह ओवरों में गेंद के साथ अच्छे प्रदर्शन में नहीं थे। हमेशा की तरह, हम पहले 6 ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं और फिर बीच में आपके स्पिनर विकेट नहीं ले रहे हैं, इसलिए इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। अंत में, हम वापस आये लेकिन अच्छा अंत नहीं कर सके।”
सामने आया अमेरिकी कप्तान का बड़ा बयान
वहीं अग्रेजी टीम की जीत में कप्तान मोनांक पटेल की अर्धशतकीय पारी का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा, उन्होंने 38 गेंदो में 50 रन जडे और मैच के बाद कहा, “टॉस जीतना और जिस तरह से हमने पहले 6 ओवरों में गेंदबाजी की, हमने विकेट लिए और उन्हें शांत रखा… हम जानते थे कि हम 160 रन के लक्ष्य के साथ खेल में हैं, बस एक साझेदारी की जरूरत थी।”