आगामी 9 जून को भारत का दूसरा टी20 मुकाबला पाकिस्तान से न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया का पहला टी-20 मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के खिलाफ इसी स्टेडियम पर खेला गया, इस दौरान पिच में काफी दरारे खुली पाई गईं, जिसके चलते ये पिच खिलाड़ियों के लिए काफी खतरनाक सावित हुई। इस पिच पर भले ही टीम इंडिया ने आयरलैंड को भारी मात दी लेकिन मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के बाइसेप पर चोट लग गई। जिस कारण शर्मा रिटायर हो गए, वहीं उनकी चोट को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा अब दूसरा मुकाबला खेलेंगे या नहीं इस बात को लेकर एक बड़ी जानकारी मिल रही है।
bcci के सूत्रों का दावा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताविक यह जानकारी मिली कि रोहित शर्मा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने में शर्मा मैदान पर अपना कारवॉ दिखाते नजर आएंगे। इस बात को लेकर bcci के सूत्रों ने कहा, “रोहित की चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने खुद कहा था कि यह थोड़ी ही दर्द वाली है। फिलहाल उन्हें पाकिस्तान मैच के लिए ठीक होना चाहिए। उससे पहले दो अभ्यास सत्र हैं।”
न्यूयॉर्क की पिच को लेकर अब नहीं करेगा कोई शिकाया भारत
पहले टी20 मुकाबले के दौरान पिच की स्थिति को लेकर खिलाड़ी काफी चिंतित थे और इसकी शिकायत की मांग भी कर रहे थे। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों जो जानकारी मिल रही है वह ये है कि, “यह वास्तव में एक बहुत ताज़ा पिच है। यहां उजली घास तो है लेकिन साथ में बड़ी-बड़ी दरारें भी हैं। तो यह सीम करेगा लेकिन लेंथ से उछाल भी खाएगा। अब जब आपके पास इस तरह का एक ताज़ा ट्रैक होता है, तो आप सबसे पहले कुछ गेम आजमाते हैं, जैसे आप किसी नए ऐप के साथ बीटा परीक्षण करते हैं। फिर आप इसे बाज़ार में उतारते हैं। यह टी20 विकेट नहीं है और चारों ट्रैक एक जैसे दिखते हैं।”
सूत्रों ने आगे कहा, “खुशी होनी चाहिए कि रोहित और ऋषभ (पंत) को कुछ भी गंभीर नहीं हुआ। वे ठीक हैं।”