HomeIPL 2024“26 मई को…,” KKR की जीत पर गौतम गंभीर ने कही बड़ी...

संबंधित खबरें

“26 मई को…,” KKR की जीत पर गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात, इनके एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां

कल अहमदाबाद में हुए क्वालीफायर-1 मुकाबले के दौरान कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से भारी मात दी जिस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का एक ट्वीट जमकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है जिसमें वह KKR का पक्ष लेकर, SRH के खिलाफ जाते हिखाई दिए। आईए जानते हैं कि गंभीर ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या लिखा है? जो इतना वायरल हो रहा है।

गौतम गंभीर का ट्वीट

दरअसल, 8 विकेट से मुकाबला जीतने के बाद KKR अब फाइनल का टिकट कटवा चुकी है, टीम की इस सफलता पर गंभीर काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा, “26 मई को बैंगनी लहर चाहिए! आओ केकेआर परिवार!” अर्थात इस ट्वीट के माध्यम से गंभीर कोलकाता टीम के खिलाड़ियों को ये संदेश देना चाह रहे हैं कि 26 को फाइनल मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सभी खिलाड़ी अपनी ऊर्जा का संचय अच्छे से कर लें और 26 मई को एक बार फिर शानदार परफोर्मेंश दिखाएं। क्योंकि, क्वालीफायर-1 मुकाबले में KKR के सभी खिलाड़ियों नें जो कर दिखाय वह काफी काबिले तारीफ था।


KKR ने बल्लेबीजी के साथ गेंदबाजी से भी भरी हुंकार

जी हां, कल जो क्वालीफायर-1 मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, उसमें कोलकात के गेदबाजों ने 19.3 ओवर में ही पूरी हैदराबाद टीम को समेंटकर रख दिया और मात्र 160 रनों का लक्ष्य मिला जिसे, कोलकाता के मात्र 4 बल्लेबाजों ने 13.4 ओवरों में ही फतेह कर दिया। जहां, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 रन, सुनील नरेन ने 21 रन, वेंकटेश अय्यर ने 51 रन व श्रेयस अय्यर ने 58 रन जड़े और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय